ग्राम पंचायत पेंवरो मे माधुरी ज्योति को मिल रहा है. भारी जन समर्थन. सरपंच प्रत्याशी है माधुरी ज्योति.. आखिर क्यों मिल रहा है जन समर्थन पढ़िए पूरी खबर…
बालोद.. गुरूर विकास खंड ग्राम पंचायत पेवरो में गिरिजा साहू और माधुरी ज्योति के बीच सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच काटे की टक्कर है।अब देखना ये है कि यहां की मतदाता अपने गांव की सर्वांगीण विकास के लिए अपना मताधिकार करने वाले मतदाता ही बता सकते है।।जहाँ जनता अपने सुख दुख का साथी और विकास की राह पर निरन्तर आगे की ओर अग्रसर होने वाला सच्चा सेवक को ही चुनता है। ऐसे ही ग्राम पंचायत पेवरो में माधुरी ज्योति गांव की बेटी जिन्होने एक ऐसा उदेश्य और मकसद जिससे गांव की हर छोटी बड़ी समस्या जैसे बिजली की समस्या, पेयजल की समस्या वृद्धा पेंसन, बच्चों के लिए खेल मैदान,और ऐसे कई समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से राजनीति में अपना कदम रखते हुए।बहुत कुछ बया की है।गांव की हर समस्याओ को दूर कर सुधारने की उम्मीद और मकसद से मैं सरपंच प्रत्याशी के रूप में आप लोगो के बीच मे आया हु,माधुरी ज्योति गांव की बहू है। लेकिन उन्होंने कहा है कि मैं इस गांव की बहू भी हुँ और बेटी भी।
पेवरो मे बहुत सी मुलभुत समस्या है। जिसके कारण यहाँ का विकास रुका हुआ है। यहाँ पर विकास की गती बहुत ही पीछे नजर आ रही है।लेकिन इस बार लोगो को सरपंच उमीदवार से बहुत ही उमीदें है। क्योंकि इस बार एक शिक्षित महिला उमीदवार को मौका मिला है जो एक इंजीनियर की पत्नी है,जिससे लोगो को उमीदें है की गाँव का विकास श्रीमती माधुरी ज्योती को वोट करने से हो सकता है। पेवरो मे रंगमंच निर्माण ,आँगनबाड़ी और पंचयात मे आह्ता निर्माण कार्य गली में स्ट्रीट लाइट ,गली सिमेंटीकरन ,नलजल की सुविधा अभी तक गाँव में नही है। जिसे पूरा करने का संकल्प लेते हुए सरपंच पद के लिए प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई हैं।उन्होंने आगे कहा कि. गांव को नशा मुक्त बनाने होगी पहली प्राथमिकता. महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए विशेष कार्य योजना प्रारम्भ किया जाएगा. महिला स्व सहायता समूह के लिए स्वरोजगार के लिए कार्य योजना बनाया जाएगा ताकि. रोजगार के लिए किसी को बाहर जाने के लिए बाध्य होना ना पड़े.. बालोद से के. नागे की रिपोर्ट.