मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे महाविद्यालयीन छात्रो ने अनिवार्य मतदान करने ली शपथ – पत्रकार इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
पत्रकार इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर – शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर में आज शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संस्था के प्राचार्य जी.एल मनहर ने सभी काॅलेज के छात्र -छात्राओं व व्याख्याताओं को शपथ दिलाई की हम आगामी चुनाव में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करेंगे एवं प्रजातांत्रित व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का प्रयास करेंगे, सभी लोगो ने सामने हाथ ऊठा कर शपथ लिया, सभी छात्र छात्राओं ने निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रोफेसर सनबरसन साहू, जी एस दास, राजीव यादव, श्रीमती नेहा सोनी, कुसुम ठाकुर, शत्रुघ्न पटेल, पुष्पा निर्मलकर, मोहित साहू, इतेश सोनी, जगदीश नागेश, यशवंत विश्वकर्मा, सागर दास, दुर्गेश सोनवानी, तेजकुमार पटेल, सोहद्रा राठौर, हेमलता राठौर, जयंती मरकाम, गायत्री नागेश, नीरज विश्वकर्मा, मनीष श्रीवास्तव, समीर सेन, पूजा निर्मलकर, फाल्गुनी सिन्हा, मोनिका पटेल, रेणुका, तिजेश्वरी सोनवानी, ललिता पटेल, हेमलता पटेल, भूपेंद्र, तारिणी, कलेन्द्री, रामचरण, कोमल मेश्राम, सीमा साहू, हेमपुष्पा, ममता, विवेकानंद, गैंदलाल, चित्रलेखा, विनीता, रोहित,ं चिरंजीवी, गणेश, बसंत, हरिशंकर, भागचंद यादव, अनंत नागेश सहित महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।