विकासखंड स्तरीय मैराथन दिलीप एवं पूजा अव्वल – पत्रकार इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
पत्रकार इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
गरियाबंद / छुरा:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला गरियाबंद द्वारा विकासखंड स्तरीय मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया। पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर एवं महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ स्थानी बस स्टैंड से प्रारंभ हुई। जनपद पंचायत सीईओ एनआर मांझी व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एल गिधौड़े ने लगभग 100 से अधिक महिला पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया ।
जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम दिलीप दिलीप कुमार कनफाड़,द्वितीय रोशन कुमार , तृतीय टेशराम, चतुर्थ संतराम, पांचवा दलेश्वर, छठवां ओमप्रकाश,सातवां गोविंद, आठवां गिरधारी, नवा लेखराज एवं दसवें स्थान पर लेखराम ने अपना स्थान बनाया इसी प्रकार महिला वर्ग में कु पूजा प्रथम रही। योगिता द्वितीय, कुमारी संजू तृतीय, कुमारी वंदना चतुर्थ,कुमारी दयावती पंचम,कुमारी दुर्गा छटवाँ, कुमारी भामनी सप्तम,कुमारी यशोदा अष्टम, कुमारी अंजली नवाँ एवं कुमारी प्रमिला दसवें स्थान ने प्राप्त किया। प्रत्येक विजेताओं को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रथम स्थान पर ₹1000 व द्वितीय स्थान पर ₹500, तृतीय ₹300 ,चतुर्थ ₹200 , पांचवी से दसवें तक ₹100 का सम्मान राशि प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, विशेष अतिथि उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, पार्षद गण अशोक दीक्षित (मक्खू महराज),हरीश यादव, छन्नू सिन्हा साथ ही बजरंग पांडे ,डॉ एस प्रजापति मन चस्थ थे। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू शिक्षक ने किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला गरियाबंद के इस आयोजन में नोडल अधिकारी रेवेन्द्र दीक्षित अपनी टीम के साथ प्रातः से मैराथन दौड़ की तैयारी में लगे रहे ।जिनमें टंंकेश्वर मरकाम, पुरानिक नागेश, गिरवर निषाद ,खोलबाहरा निषाद, शिव ठाकुर ,भूपेंद्र ध्रुव, हीरा लाल साहू, राजकुमार लहरे, खिलेंद्र साहू पी टीआई मुरमुरा, नकुल वर्मा, अर्जुन धनंजय सिन्हा, अखिल चौबे, हितेश दीक्षित, दिनेश साहू, आदि ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।