गरियाबंद/ जिला पंचायत के सी.ई.ओ ने ली अधिकारियों की बैठक – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद
गरियाबंद । कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर आज अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने ली। इस दौरान उन्होंने विभागवार समय-सीमा प्रकरणों के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस,राजिम माघी पुन्नी मेला 2020, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन और धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी 24 जनवरी रियर्सल दिवस तक गणतंत्र दिवस आयोजन की सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली जाये। झांकी का थीम विभागवार आज शाम तक उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने शासन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में जिला मुख्यालय, जनपद मुख्यालय, नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत हेतु दिये गये मार्गदर्शिय निर्देश से अवगत कराते हुए
अधिकारियों को उक्त निर्देश के तहत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद व ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन लेने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया। सीईओ से लंगेह ने कहा कि राजिम पुन्नी मेला हेतु विभागों को सौंपे गये कार्य शीघ्र प्रारंभ कराये। अधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि 5 फरवरी तक सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण हो। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 22 से 24 जनवरी 2020 तक आयोजित होना है। इस दौरान जिन अधिकारी-कर्मचारियों का मतदान दल में शामिल है, वे सभी प्रशिक्षण में शामिल हो। दल के सभी अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया से भली-भांति वाकिफ हो।
सीईओ श्री लंगेह ने कहा कि अधिकारी लोक सेवा गारंटी, जन चैपाल व समय-सीमा से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करे। उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उपार्जन केन्द्रों से धान परिवहन पर जोर दिया। साथ ही ऐसे उपार्जन केन्द्र जहां से धान की उठाव जरूरी है प्राथमिकता के साथ उठाव कराने के निर्देश दिये।
बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि अबतक जिले में 18 लाख 83 हजार क्विंटल धान खरीदी हो चुका है। जिले में पंजीकृत 71 हजार 800 किसानों में 43 हजार 775 किसान धान बेच चुके हैं। उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है। वहीं 7 लाख 28 हजार क्विंटल धान का उठाव हो चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.के बेहार, एस.डी.एम श्री ज.ेआर. चैरसिया, श्री भूपेन्द्र साहू और श्रीमती अंकिता सोम , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू, ए.सी.टी श्री एल.आर. कुर्रे सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।