परीक्षा पर चर्चा मैनपुर हाई स्कूल में बच्चो ने प्रधानमंत्री मोदी को सुना – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद

सर्वोच्च छत्तीसगढ न्यूज मैनपुर/इतेश सोनीः- तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बच्चों ने बड़ी संख्या में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा, सुना और प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट भी किये। लाईव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को बताया कि विफलताओं से भी सफलता की शिक्षा प्राप्त होती है अगर आप किसी कार्य को करने में विफल हुए हैं तो यह मान लीजिए कि आप सफलता की ओर एक कदम और बढ़े हैं ऐसा कतई नहीं मानना चाहिए कि एक बार विफल हो गए तो रास्ता वहीं समाप्त हो गया। इसी तरह बच्चों को धैर्य रखने, अपनी तैयारी को बेहतर करने और माता-पिता की स्थिति को समझने के लिए परीक्षा मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन व बेहतर परिणाम लाने प्रोत्साहित किया वहीं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ को स्कूली बच्चो ने उत्साह पूर्वक सुना। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राचार्य विजय साहू, एच.एन.सिंह, प्रदीप साहू, कल्याणी साहू, माधूरी नागेश, परस राम गोविन्द, उत्तमा सिंह, शशि साहू, रश्मि पटेल, शीतेश्वरी साहू, माधव जगत, चंद्रिका साहू, महेश कुमार साहू, प्रदीप सिन्हा, आरती गुप्ता, नियाजी पटेल, उषा वैष्णव, टीकम पटेल, इतेश सोनी, स्वदेश सोनवानी, हर्ष अवस्थी, राजेश धुर्वे, देव वासनीक, जयंत सिन्हा, जयकिशन सिन्हा, नंदकिशोर पटेल, लोकवन पटेल, सुरूचि, किरण, हितेश्वरी, यशवंत, आयशा मेमन, अंजली, तन्नू वैष्णव, भूमिका साहू, भावना दास, अंकिता राजपूत, हंसा नेताम सहित स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed