कांग्रेश प्रत्याशी स्मृति ठाकुर ने प्रचार कर लोगों से मांगा समर्थन – मानसिंग सोनी देवभोग

0
Spread the love

गोहरापदर न्यूज़ -: 2020 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तूरही बजने से पहले राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने क्षेत्र में सियासी सर्जिकल ऑपरेशन शुरू कर दिया है बकायदा भाजपा का सूपड़ा साफ करने के लिए कांग्रेसी विशेष कार्य योजना के अनुसार इलाके में जमीनी हकीकत की तहत तक पहुंच कर जनता से समर्थन मांग रहे हैं इसी तर्ज पर क्षेत्र क्रमांक 9 से कांग्रेस प्रत्याशी स्मृति ठाकुर ने नामांकन दाखिल करते ही धुआंधार प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है और युवा बुजुर्ग महिलाओं से मिलकर जनता से समर्थन मांग रही है इसके अलावा आसपास के कांग्रेश पदाधिकारियों ने भी इस क्षेत्र से प्रत्याशि को जीत दिलाने के लिए पुखजोर प्रयास मैं नजर आ रहे हैं ताकि इस क्षेत्र के प्रत्याशी को जिता कर जिला पंचायत प्रमुख का दायित्व दिलाया जा सके इसके लिए गांव-गांव में कार्यकर्ता चुनावी बिगुल बजाते हुए मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के अंतर्गत 31 पंचायत के करीब 40000 मतदाता आते हैं इस कारण भाजपा कांग्रेसी एवं निर्दलीय प्रत्याशी को काफी मेहनत करना होगा हालांकि अधिकांश गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों प्रचार प्रसार का कमान संभालते हुए लोगों से वोट मांग रहे हैं वहीं भाजपा की प्रचार में कमी देखने को मिल रहा है जिसका पूरा फायदा कांग्रेश को मिलता नजर आ रहा है क्योंकि स्मृति ठाकुर के जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार हो रहा है हर वर्ग के लोगों से मिलना असंभव है इसलिए इस बार प्रत्याशी सोशल मीडिया को हथियार बनाते लोगों तक अपनी अपील पहुंचा रहे हैं

अमलीपदर तेतलखुंटी राजनीति का अखाड़ा -: त्रिस्तरीय जिला पंचायत सहित विधानसभा चुनाव में भी अमलीपदर,तेतलखुंटी,गोहरापदर सहित आसपास के इलाके को राजनीति का बड़ा अखाड़ा माना जाता है इसलिए भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी की गतिविधियां इस इलाके में तेज रहती है बड़े दिग्गज इन गांव के मतदाताओं को लुभाने पहुंचते हैं हॉट सीट होने के कारण जिला के नेताओं की नजर इस क्षेत्र के पंचायत पर टिकी हुई होती है हालांकि पिछले जिला पंचायत सदस्य चुनाव में स्मृति ठाकुर के प्रति स्वर्ग श्री नीरज ठाकुर भाजपा एवं कई निर्दलीय प्रत्याशियों को पढ़ते हुए जीत हासिल किया रहा और इस बार स्वयं स्मृति ठाकुर ताल ठोकने के अलावा लगभग सभी गांव पहुंचकर लोगों से समर्थन मांग रही है

एसटी वोटरों को साधने का प्रयास -: क्षेत्र में आने वाले अधिकांश पंचायत मैं एसटी वोटरों की जनसंख्या अधिक बताया जाता है इसलिए प्रत्याशी एसटी वर्ग के वोटरों को अधिक से अधिक साधने का प्रयास किया जा रहा है सिहारलिटी, बुरजाबहाल, धोबनमाल, मंदागमुड़ा, धरनीधोडा, सहित अन्य पंचायत में एसटी बाहुल्य इलाका है जातिगत वोटरों की ध्रुवीकरण का प्रयास जोरदार किया जा रहा है हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में व्यक्तिगत छवि की काफी मायने होती है यही वजह है कि इस बार कांग्रेस कमेटी ने स्मृति ठाकुर पर भरोसा जताया है बताया तो यह भी जाता है की स्मृति ठाकुर के प्रचार प्रसार के लिए जिले के बड़े पदाधिकारी भी मैदान में उतरेंगे और क्षेत्र में भाजपा को रोकने का भरपूर प्रयास मैं दिखाई पड़ेंगे

न्यूज़ फोटो -: कांग्रेश प्रत्याशी स्मृति ठाकुर प्रचार कर लोगों से समर्थन मांगते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed