मैनपुर/19 जनवरी को मैनपुर में पोलियो की दवाई बच्चों को पिलाई गई – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
पत्रकार इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
मैनपुर। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जनवरी, 2020 को मनाया जा रहा है मैनपुर में 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। भारतवर्ष को 28 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त देश का प्रमाण मिल चुका है, फिर भी झुग्गी-झोंपड़ियों आदि में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि दोबारा देश में कोई पोलियो का मामला न आए। 19 जनवरी सन 2020 में बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है ताकि उनको भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी या दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
इस अवसर पर स्टाफ नर्स उषा सिंग ने बताया राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जनवरी 2020 प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा । अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले के 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पल्स पोलियो की दवा प्रथम दिवस बूथ पर एवं दूसरे तथा तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पिलाई जाएगी। पोलियो की दवाई बचपन में ना पिलाने से उनके आने वाले भविष्य में उनको बहुत बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें अपनी गलती पर भविष्य में पछताना न पड़े इसलिए उन्हें पोलियो की दवाई पिलाई जाती है किसी भी बीमारी को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए कब वहां पर हावी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता किसी भी प्रकार की छोटी सी भी परेशानी अगर आपको लगे तो आप को चिकित्सा अधिकारियों से मिलकर अपना इलाज करवा लेना चाहिए और थोड़े थोड़े दिनों में जाकर डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए इस अवसर , उषा सिंग, एवं हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे ।