सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन पर दिया सन्देश, आमजन की जागरूकता से हादसों में आ सकती है कमी – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
मैनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज थाना प्रभारी मैनपुर श्रीमान संतोष भुआर्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ थाना प्रभारी संतोष भूआर्य ने बताया कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करें।
विशेषकर युवा वर्ग वाहन चलाते समय यह अवश्य सोचें कि घर पर कोई उनका इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों एवं सीनियर सैकंडरी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधित फि ल्मों के प्रदर्शन के साथ प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाए। मैनपुर के वरिष्ठ नागरिक गफ्फार मेमन ने सड़क सुरक्षा के संबंध में युवाओं को जागरूक करते हुए बताया आज जिस तरह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, बेहद चिंतनीय है। इसके लिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने की बेहद आवश्यकता है।
इसके बाद मैनपुर नगर के वरिष्ठ नागरिक बलदेव राज ठाकुर ने बताया आज हर कोई इतनी जल्दी में रहता है कि, अपने मंजिल तक जल्दी पहुंचने की होड़ में ओवरटेक करता है। या फिर स्पीड से वाहन चलाकर यातायात नियमों का पालन नहीं करता है, जिससे कई बार व्यक्ति को इन सभी कारणों की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
कांग्रेसी नेता प्रवीण कुमार बामबोडे ने बताया हम सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए, और अपने बच्चों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देनी चाहिए। तभी लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी। सड़क सुरक्षा संपन्न समारोह में थाना प्रभारी मैनपुर श्रीमान संतोष भुआर्य जी ईएसआई अजय सिंह एएसआई सुरेश निषाद जी मेजर विजय मिश्रा, माधव साहू, हनीफ मेमन, रूपेश साहू, इतेश सोनी, गफ्फार मेमन, प्रवीण कुमार बामबोडे, बलदेव राज ठाकुर, जीवन सोनी, ईश्वर नागेश, आदि की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा सप्ताह संपन्न हुआ।