मैनपुर पुलिस ने नेत्र परीक्षण शिविर लगवाया और वाहन चालकों कि निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
पत्रकार इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
मैनपुर । पुलिस प्रशासन ने विकासखंड के शासकीय सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र के सहयोग से थाना परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया। पुलिस विभाग के सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन में थाना क्षेत्र के सभी ग्रामों से 3 सौ से ज्यादा ग्रामीणों को आंखों की जांच कराने का मौका मिला। यहां अधिकांश ग्रामीणों की आंखें ठीक निकली शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी श्रीमान संतोष भूआर्य जी के हाथों से हुआ ।
थाना प्रभारी संतोष भूआर्य जी ने बताया ने बताया शिविर का सबसे ज्यादा फायदा थाना क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों के रहवासियो को मिला जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम जा भी नहीं सकती ऐसे इलाकों के लोगों को शिविर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं बीपी जांच किया गया। पुलिस प्रशासन मैनपुर ने ग्राम कोटवारों की मदद से शिविर की जानकारी दी गयी थी पुलिस के स्थानीय स्टाफ ने भी आंखों की जांच कराकर विशेषज्ञों से नेत्र संबंधी सलाह ली।
थाना प्रभारी श्रीमान संतोष भूआर्य जी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के विषय में बताया कि बिना लाइसेंस के गाडी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। उनसे अनुरोध भी किया गया कि घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। यातायात के नियमों की पालना करके लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है।
सभी को मिलकर सडक़ सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। नेत्र परीक्षण शिविर में थाना प्रभारी श्रीमान संतोष भुआर्य जी ईएसआई अजय सिंह एएसआई सुरेश निषाद, वाहन चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष नरेंद्र यादव .उपाध्यक्ष राजू दीक्षित. सचिव गेदु यादव. कोषाध्यक्ष प्रदीप नायक एवं सदस्यगण गोलू ध्रुव धनेश्वर दीक्षित दीपक आहूजा भोजेश्वर दुबे तामेश्वर योगी तुलसी नागेश देवराज यादव लोचन गोवर्धन भुनेश्वर सुरेश अमजद मिथिलेश पटेल गोलू दीनू पटेल दुर्योधन मानसिंह उग्रसेन मोनू राजू दाऊद मुन्ना भाई बंसी भाई बजरंग भाई आदि की उपस्थिति में नेत्र परीक्षण शिविर का समापन हुआ।