सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते मैनपुर पुलिस प्रशासन ने आईटीआई के छात्र छात्राओं को दी जानकारियां – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर । आज पुलिस प्रशासन मैनपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आईटीआई के छात्र-छात्राओं को जानकारियां दी और वह अपनी सुरक्षा खुद किस प्रकार कर सकते हैं इस बारे में भी चर्चाएं हुई मैनपुर थाने के सुरेश निषाद जी ने छात्र छात्राओं को बताया सभी सड़क सुरक्षा उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों की रोक-थाम और बचाव है सड़क सुरक्षा। सड़क पर यात्रा करते समय ये लोगों को बचाने के लिये है। ये सड़क इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिये जैसे पैदल चलने वाले, दो-पहिया, चार-पहिया, बहु-पहिया और दूसरे वाहन इस्तेमाल करने वालों के लिये। सभी लोगों के लिये उनके पूरे जीवन भर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुसरण करना बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये। सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है, आम जनता में खासतौर से नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने के लिये इसे शिक्षा, सामाजिक जागरुकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है।
सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। आँकड़ों के अनुसार (विश्व स्वास्थ्य संगठन, 2008), ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है। इस मौके पर मैनपुर थाने के श्रीमान सुरेश निषाद, श्रीमान मेजर विजय मिश्रा, वंदना साहू , पत्रकार इतेश सोनी, आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी श्री संतोष कुमार ध्रुव, श्री मनोज कुमार वर्मा, श्री पन्ना लाल टंडन, श्री अनिल कुमार वर्मा, श्री चित्र कुमार साहू, श्री विजय कुमार साहू, श्री सूरज कुमार, श्री पवार पंडित, श्री हरि राम मंडावी, श्री कौशल कुमार साहू, उमा टंडन, श्री मोहन ढीढी अौर आईटीआई के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे