यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत फिंगेश्वर पुलिस ने हाई स्कूल बेलर, सेंदर एवं ग्रामों में जाकर लगाया कैम्प – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
गरियाबंद/फिंगेश्वर। यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाये जा रहे अभियान के तह त फिंगेश्वर थाना के अंतर्गत हाई स्कूल बेलर एवं सेंदर विद्यालय में फिंगेश्वर पुलिस ने कैम्प लगाकर छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गयी। इस दौरान फिंगेश्वर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है, आम जनता में खासतौर से नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने के लिये इसे शिक्षा, सामाजिक जागरुकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। आँकड़ों के अनुसार (विश्व स्वास्थ्य संगठन, 2008), ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है।
इस दौरान फिंगेश्वर थाना प्रभारी बसंत बघेल , सहायक उप निरीक्षक हेम कुमार ठाकुर, आरक्षक नंद कुमार ध्रुव ने छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए ट्रैफिक संबंधी सवालों के जवाब दिए तथा उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी। इस दौरान सायबर क्राइम तथा इंटरनेट के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी तथा उनसे बचने के उपाय भी बताए गए। इस दौरान विद्यालयीन प्रबंधन सहित फिंगेश्वर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी आरक्षक अखिलेश वैष्णव , गिरवर ठाकुर भी मौजूद रहे..