मैनपुर पुलिस प्रशासन द्वारा कन्या हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर दी जानकारी – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद/ मैनपुर – मैनपुर पुलिस प्रशासन द्वारा कन्या हाई स्कूल नाउमोड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान थाना प्रभारी मैनपुर के निर्देशन में श्रीमान सुरेश निषाद जी वा मेजर विजय मिश्रा द्वारा कन्या हाई स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बड़े विस्तार से बताया और किस तरीके से वह स्वयं की रक्षा खुद कर सके यह जानकारी कन्या हाई स्कूल के छात्राओं को दी गई ।

सुरेश निषाद जी ने बताया वाहन चलाते तथा सवारी के वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें। वाहन चलाते वक्त मेकअप करना, बाल सवारना या फोन पर बात करने जैसे कार्य ना करें। सदैव यातायात नियमों का पालन करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखे।

इसके बाद मेजर विजय मिश्रा ने बताया कि सभी सड़क सुरक्षा उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों की रोक-थाम और बचाव है सड़क सुरक्षा। सड़क पर यात्रा करते समय ये लोगों को बचाने के लिये है। ये सड़क इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिये जैसे पैदल चलने वाले, दो-पहिया, चार-पहिया, बहु-पहिया और दूसरे वाहन इस्तेमाल करने वालों के लिये। सभी लोगों के लिये उनके पूरे जीवन भर सड़क सुरक्षा उपायों का अनुसरण करना बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है। सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये।

इसके बाद शासकीय कन्या हाई स्कूल की प्राचार्य मैडम अनीश फातिमा ने बताया सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है, आम जनता में खासतौर से नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने के लिये इसे शिक्षा, सामाजिक जागरुकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। आँकड़ों के अनुसार (विश्व स्वास्थ्य संगठन, 2008), ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है।

इस कार्यक्रम में मैनपुर पुलिस प्रशासन के सुरेश निषाद, मेजर विजय मिश्रा, माधव साहू, लव ध्रुव, कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य मैडम अनीश फातिमा, कंचन रामटेके,बी.एम. तिवारी, शेखर कश्यप, शांति राजपूत, कन्या हाई स्कूल के सभी छात्राएं उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed