गरियाबंद/टेंनाबखसा मे ग्राम एवं ग्राम के युवा समिति द्वारा दो दिवस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया – इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
गरियाबंद/छुरा। ग्राम टेंनाबखसा मे ग्राम एवं ग्राम के युवा समिति द्वारा दो दिवस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के आदिवासी प्रदेश अध्ध्यक्ष व विनद्रानवागढ़ के पूर्व प्रत्याशी जनक ध्रुव थे अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधी नीलकंठ सिंह ठाकुर ने किया।वही विशेष अतिथि बतौर पूर्व सरपंच राजकुमारी ध्रुव,गोसाई राम,हरिराम सिंहा,रेवाराम ध्रुव,केशु राम,बिजू राम ध्रुव,सुराज ध्रुव,याद राम सिंहा उपस्थित थे।भगवान बडा़ देव, माँ सरस्वती की छाया चित्र पर पर पुजा अर्चना कर खेल का शुभारंभ किया गया।अध्यक्षता कर रहे नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि कबड्डी युवाओ का खेल है जिसे देश के सभी वर्गो के लोग पसंद करते है।मुख्य अतिथि जनक ध्रुव ने कहा कि कबड्डी खेल मेरा प्रिय खेल है ।
इसी खेलमाध्यम से मै गरियाबंद जिला के प्रथम खेल अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त हुआ।उन्होने सुख दुख के बताते हुए सहयोग राशि बतौर २१००/रुपये आयोजक समिति को प्रदान किया।पूर्व सरपंच राजकुमारी ने कहा कि इस खेल से भाई चारा व एकता मे बल मिलता है।उन्होने तन मन और से से गांव की सेवा करने की बात कही।मंच का संचालन शिक्षक त्रिलोक ध्रुव ने किया।आभार प्रदर्शन सिंहा समाज प्रमुख हरिराम सिंहाने किया।इस औसर पर युवा प्रमुख उमेश, बीरु पींकू,युवराज,नीलसिंग,भोला राम,लक्ष्मण, भोला खिलावन ,वासदेव,चमन सिंहा रावणाभाठा से शिवकुमार,आनंद निषाद,गैंद लाल,इतवारी ध्रुव,शिक्षक फुलसिंग,पुरानिक नागेश सहित बडा़ संख्या मे खेल प्रेमी ग्रामीण जन उपस्थित थे।उक्त जानकारी ग्रम के युवा प्रमुख लुकेश सिंहा ने दिया।