मैनपुर पुलिस ने मोटर सायकल रैली निकालकर दी यातायात नियमों की जानकारी- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
आज शनिवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना के सामने मैनपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते मैनपुर थाना के पुलिस के जवानों ने हेलमेट पहनकर मोटर सायकिल रैली निकाली जो मुख्य मार्ग से हरदीभाठा होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया और लोंगो को सडक सुरक्षा के सबंध में जानकारी दी गई
पश्चात एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के लोग बडी संख्या में शामिल हूए पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड मैनपुर मे शिविर लगाकर बैनर पोस्टर व लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर, तीन सवारी, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, नशे मे वाहन न चलाने, तेज रफतार वाहन न चलाने, नाबालिको को वाहन उपयोग न करने हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही मैनपुर थाना के उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल ने कहा कि वाहन चलाते समय जरूरी कागजात साथ मे रखने के लिए एवं वाहन के ब्रेक, लाइट व हार्न को हमेशा सही रखने के लिए दिशा निर्देश भी दिया उन्होने कहा आप पुलिस की कार्यवाही से डर कर एक दो दिन नहीं बल्कि हमेशा के लिए हेलमेट पहनने की आदत डाले, हेलमेट आप की सुरक्षा करती हैं
साथ ही उन्होने कहा शराब पीकर कभी भी वाहन न चलाये ,वाहन के ब्रेक लाईट व हार्न हमेशा सही होना चाहिए निर्धारित पार्किग स्थल में ही वाहन खडी करे, तेज रफतार से वाहन न चलाये, हमेशा वाहन मोंडते समय इंडिकेटर का उपयोग करे, वाहन हमेशा अपनी बायी ओर से ही चलाये, चलते वाहन से उतरने की कोशिश ने करे, ओवरटेक करना हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित करना होता हैं, ध्यान रहे आपके परिवार को आपकी आवश्यकता हैं यह कहते हुए उन्होने यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईस दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से नन्दकुमार नेताम,सुरेश निषाद, विजय मिश्रा , माधव साहू, हनीफ मेमन, मुकुन्द कुंजाम, जाकीर रजा, व्ही के तिवारी, शंकर कंवर, आर पी साहू, डी आर गंवरे, लिलेश्वर नेताम, गोलू मेमन, अक्ष्य साहू, रोहित कश्यप, लाकेश्वर निषाद, अवधराम साहू, लव कुमार, चन्द्रकुमार, संतिश सोनकर, वन्दना साहू, लिबास पटेल, सुनिल पटेल, जगदीश नागेश व बडी संख्या में नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।