राज्य स्तरीय युवा महोत्सव रायपुर में आस्था विद्या मंदिर के कलाकारों ने दिखाएंगे अपनी जौहर
दंतेवाड़ा/गीदम:-
खेल और युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश की राजधानी रायपु में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2020 में दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा में स्तिथ आस्था विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले है। 29 नवम्बर 2019 को एजुकेशन सिटी जावंगा में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान आस्था विद्या मंदिर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुति देने के बाद फलस्वरूप राज्य स्तरीय युवा महोत्सव केलिए चयनित हुए हैं। छत्तीसगढ़ संस्कृति और पारंपरिक विधि विधान के ऊपर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां आस्था विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन देंगे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत आस्था विद्या मंदिर से लोकगीत विधा में 10 लोगों का समूह, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली में दीपिका चालकी और मुकेश कश्यप, हारमोनियम वादन में सागर कश्यप और कृष्ण दास महंत, पारम्परिक वेशभूषा में श्रुति यादव, गेडी नृत्य विधा में बालकृष्ण बार्सा और खेल विभाग खोखो बालिका दल में मुस्कान तामो अपना जौहर दिखायेंगे। आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य संतोष प्रधान, समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने कलाकारों को शुभकमनाएं दी।