गरियाबंद नगर पालिका में चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी गफ़्फ़ु मेमन बने अध्यक्ष – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
गरियाबंद:- नगर पालिका चुनाव में आज पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हुए चुनाव में छजकां के 2 पार्षदों के समर्थन से भाजपा ने अध्यक्ष पद पर बाजी मार ली । नपा चुनाव में भाजपा को 8 कांग्रेस को 5 एवं छजकां को 2 सीट मिली थी हालांकि भाजपा के एक बागी प्रत्याशी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने का मौका जरूर मिल गया था मगर जैसा कि अध्यक्ष के तौर पर शुरू से आगे चल रहे भाजपा के गफ़्फ़ु मेमन पर 9 पार्षदों (2 छजकां के समर्थन से ) ने विश्वास जताते हुए नपा का अध्यक्ष चुन लिया । तो वही उपाध्यक्ष के लिये सुरेंद्र सोनटेके ने भी 9 पार्षदों के समर्थन के साथ बाजी मार ली । कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे देवा मरकाम को 6 वोट मिले तो वही उपाध्यक्ष पद की दावेदार प्रतिभा पटेल को 6 वोट मिले । एक ओर राज्य भर में हुए निकाय चुनाव में शहर दर शहर जँहा कांग्रेस ने अध्यक्ष और महापौर पद पर कब्जा कर लिया । तो वही गरियाबंद नगर पालिका में भाजपा में चल रही खींचतान का फायदा उठा पाने में कांग्रेस के बड़े नेता कमजोर साबित हुए जिसके चलते नगर में छजकां के समर्थन से अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया ।