मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शाम की ओपीडी का निरीक्षण – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद ज़िद है सच दिखाने की
सर्वोच्य छत्तीसगढ़ गरियाबंद/ मैनपुर । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आदेशानुसार समस्त शासकीय अस्पतालों में 01 जनवरी से नये समय सारणी अनुसार अस्पताल की संचालन व्यवस्था शुरू की गई है उक्त संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने जिले के समस्त अस्पतालों हेतु नये समयानुसार ओपीडी संचालन सुनिश्चित करने के निदेश जारी किये है। अब नये समय सारणी के अनुसार जिला अस्पताल तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 02 सत्र में ओपीडी सेवा मरीजों को प्रदाय की जायेगी। जिसमें प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक प्रथम सत्र तथा संध्याकालीन ओपीडी शाम 4.00 बजे से 6.00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। आपातकालीन सेवाएं 24 घण्टे सभी दिन चालू रहेगें। नये ओपीडी संचालन का जायजा लेने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एन.आर.नवरत्न ने मैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संध्याकालीन ओपीडी का आकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संध्याकालीन ओपीडी में डाॅक्टर एवं स्टाॅफ ड्यूटी पर उपस्थित पाये गए। साथ ही सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जारी थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कालेश्वर नेगी को संध्याकालीन ओपीडी खुलने के संबंध में आम जनता को जागरूक करने हेतु समुचित प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिये गए।