बालोद जिले में बाघ की दहशत.
बालोद. लाटाबोड़ मे कई सौ फोर्स तैनात चारो ओर के 10 गाँव मे मुनादी करा दिए गए है. की कोई गाँव से बाहर खेत खलिहान न जाय बसों और अन्य गाड़ियों का मेला लग गया है. लोग दहसत मे है. वन विभाग की टीम अलर्ट है. करीब एक हप्ते से एक बड़ा बाघ जंगल से गाँव की तरफ घूमते हुए लाटाबोड़ आ पंहुचा है अभी लाटाबोड़ से रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते पर गन्ने की खेत के आसपास बाघ के पद चिन्ह देखे जा सकते हैं जिन्दा पकड़ने की मुहीम प्रशासन द्वारा प्रयास किये जारहे है. आस पास के लोग सावधानी बरते रात मे जानवरो बच्चों आदि को सुरक्षित रखने की अपील की जा रही है. के नागे की रिपोर्ट..