पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस पर्यवेक्षक भजन सिंह निरंकारी ने ली बैठक
बेमेतरा – नगर पालिका अध्यक्ष एंव उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर बेमेतरा के लिये नियुक्त कांग्रेस पर्यवेक्षक भजन सिंह निरंकारी ने निर्वाचित पार्षदों की बैठक ली। जिसमें कांग्रेस के सभी 8 पार्षद मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरने का भी निर्णय लिया गया है, ज्ञात हो कि 21 पार्षदों वाले बेमेतरा नगर पालिका में 12 पार्षद भाजपा के चुनकर आये है, और एक पार्षद निर्दलीय है, जबकि कांग्रेस के पास मात्र 8 पार्षद है, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद लिये कुल 11 पार्षदों की आवश्यकता है। कांग्रेस को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाने के लिये तीन पार्षदों की आवश्यकता पड़ेगी, जो फिलहाल इनके पास नही है, इसके लिये कांग्रेस को भाजपा में सेंध लगानी पड़ेगी, अन्यथा कांग्रेस को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनना सभंव नही है, पर्यवेक्षक ने बैठक में जहां सभी पार्षदों से एकजुटता बनाये रखने के लिये कहा है, वही जानकारों के मुताबिक कांग्रेस आतंरिक तौर पर सभावना तलाशना शुरू कर दिया है, और यह तभी संभव है, जब भाजपा के कुछ पार्षद क्रास वोटिंग के लिये तैयार होगे। फिलहाल भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को पिकनीक के लिये बाहर रवाना कर दिया है, जो निर्वाचन तारीख 6 जनवरी को ही बेमेतरा पहुंचेगे। इन परिस्थितियों में ऊंट किस करवट बैठता है, कहा नही जा सकता। लेकिन कांग्रेस पर्यवेक्षक द्वारा ली गई बैठक में आज स्पष्ट हो गया है, कांगेस नगर पालिका में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिये अपना प्रत्याशी उतारेगी।
बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश राघव, जिला उपाध्यक्ष टी.आर जनार्दन, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष लुकेश वर्मा, पार्षद मनोज शर्मा, राम ठाकुर, अखिलेश नामदेव, रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, शकुतंला साहू, जया साहू, रानी डेनिम सेन, रेहाना वाहिद रवानी उपस्थित थे।