रायपुर शहर से लगा हुआ बोरियां, डुंडा सड़क मार्ग वर्षो से अंधेरा पड़ा…….

0
Spread the love

रायपुर शहर से लगा हुआ बोरियां, डुंडा सड़क मार्ग वर्षो से अंधेरे में डूब हुआ है। बता दे कि पिछले चुनाव में डुंडा नगर निगम क्षेत्र में आया था इस मामले को लगभग 5 वर्ष पूरे होकर नया पार्षद भी बैठ चुके है। कमल विहार राजधानी रायपुर से लगा हुआ सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। लेकिन वहाँ भी आज तक बिजली पानी की समस्या बनी हुई है। अगर सड़क मार्ग की बात करे तो संतोषी नगर तक मार्केट होने के कारण सड़क मार्ग के आजु – बाजू स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है। संतोषी नगर सड़क खत्म होते ही बोरियां से डुंडा तक अंधेरे का आलम है। रात के अंधेरे में आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है। रात के अंधेरे में पशु सड़क पर ही रात बिताते हैं। जिससे अंधरे में राहगीरों को दिखते नही है। जो लगातार जख्मी होकर हॉस्पिटल जाते रहते है। अंधरे होने के कारण सड़क के आस – पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। और अंधेरे का फायदा उठाकर लोग जाम भी छलकाते नजर आते है। जिससे सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं को हमेशा डर बना रहता है। कुल मिलाकर अगर विकास के नाम पर लोगो को ठेंगा ही मिला है। अगर आस – पास के कालोनियों की बात करे तो लोग बहुत परेशान है। ना पीने को पानी है। ना ही रोड रास्ता नाली लोग अपनी अपनी सुविधाओ के अनुसार अपना कार्य पूरा कर रहे है। वही डुंडा दुर्गा विहार कालोनी वासियो की बात करे तो लोगो का कहना है कि चुनाव के समय नेता बराबर वोट अपने पक्ष में करने के लिए झूठे वादे करते है। और चुनाव हो जाने के बाद पीछे पलटकर भी नही देखते दुर्गा विहार कालोनी वासियों के कहना है कि हमने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर सारी बाते बताई है और हमे आश्वासन भी दिया का आप लोगो का काम हो जाएगा कालोनी वासियों ने यह भी बताया कि नगर निगम से एक लेटर भी प्राप्त हुआ है। जिसमे मुख्यमंत्री ने आदेश किया है कि डुंडा , दुर्गा विहार में रोड, नाली रास्ता , पानी और बिजली की समस्या का हल तत्काल किया जाए लेकिन अभी तक हम सभी रहवासी मूलभूत समस्याओं के लिए वंचित है। हम सभी लोग ग्रामीण विधायक सत्यनाराण शर्मा के पास भी गए वहाँ भी सिर्फ आश्वासन ही मिला। डुंडा निवासियो ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम सब कालोनी वासी उग्र आंदोलन करेंगे। शिवशंकर सोनपिपरे की रिपोर्ट…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed