बे मौसम बारिश के चलते हो सकता है भारी नुकसान…
बालोद.. जिले के 69 सेवा सहकारी समितियों के 110 उपार्जन केंद्रों मे. बे मौसम बारिस के चलते लाखो का नुकसान होने की संभावना है. उपार्जन केंद्रों में बारिश के चलते किसानो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बे मौसम हुए बारिश के कारण. सेवा सहकारी समितियों को खुले में हो रही धान खरीदी को लेकर चिंतित होते देखा जा सकता है. वहीं प्रशासन भी धान खरीदी को लेकर चुस्त नजर आ रहे हैं. वही दलहन तिलहन की फसल को भी इस बार भारी नुकसान पहुंच सकता है. किसानों के बताए अनुसार.. अगर दलहन तिलहन का फसल तैयार हो रहा है. और मौसम परिवर्तन हो रहा है तो. निश्चित रूप से कीटों का प्रकोप दलहन तिलहन के फसलों पर पड़ता है. अगर समय पर कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया गया तो दलहन तिलहन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. के नागे की रिपोर्ट