नव वर्ष के पहले दिन कलेक्टर ने किया मैनपुर क्षेत्र में अचानक दौरा आश्रम, छात्रावास ,धान खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

सर्वोच्य छत्तीसगढ़ गरियाबंद/ मैनपुर -गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्याम धावडे आज बुधवार को शाम चार बजे के आसपास अचानक मैनपुर क्षेत्र के आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण करने पहुचे तो हडकम्प मचा रहा मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर भाठीगढ स्थित आदिवासी बालक आश्रम का निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर ने आश्रम मे साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया साथ ही आश्रम अधिक्षक ने बताया कि भवन ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण कार्य अभी तक पुरा नही किया है और रेलिंग की व्यवस्था नही होने से हमेंशा बच्चो के दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है साथ ही आश्रम के पीछे जमीन पर बागवानी करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग किया जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है
मैनपुर से दो किलोमीटर दुर नवमुडा स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का निरीक्षण करने पहुचे जंहा भवन के खिडकी दरवाजों को मजबूत लगाने का निर्देश सहायक आयुक्त को दिया है और आश्रम परिसर में उद्यमी विभाग व मनरेगा योजना के तहत बागवानी तैयार करने को कहा है जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को छात्रावास परिसर में बागवानी तैयार करने दिशा निर्देश दिया है और जल्द ही इसका प्रस्ताव भेजने को कहा है इस दौरान आश्रम अधिक्षिका व ग्रामीणों ने बताया कि यह छात्रावास भवन लगभग 97 लाख रूपये की लागत से तीन वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण किया गया था लेकिन भवन निर्माण में भारी लापरवाही के चलते भवन के सभी कमरों में बारिश के दिनों में पानी सिपेज होने के साथ साथ आधा अधुरे शौचालय निर्माण कर छोड देने की शिकायत किया गया जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हूए संबधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया है

पश्चात कलेक्टर श्याम धावडे अचानक मैनपुर धान उर्पाजन केन्द्र का निरीक्षण करने पहुचे जंहा खरीदी केन्द्र के बाहर कुछ किसान अपने धान की बोरियों की रखवाली करते दिखे इन किसानों से कलेक्टर ने हालचाल पुछा तो किसानो ने बताया कि कल बारदाना नही होने के कारण तौल नही हो पाया जिस पर कलेक्टर ने बारदाने के सबंध में जानकारी लिया तो बारदाना पहुचने की बात खरीदी केन्द्र में बताई गई कलेक्टर धान खरीदी प्रभारी को सख्त निर्देश दिया है कि शासन के नियमानुसार धान खरीदी किया जाए कोई भी किसान को परेशानी नही होनी चाहिए और शिकायत नही आनी चाहिए किसानों से उनके समस्याओं को पूछा और सभी खरीदी केन्द्रो में पर्याप्त बारदाने व धान परिवाहन शीघ्र कराने का निर्देश दिया है, कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र में स्टेंकिग में बोंरो की संख्या का मौके पर गणना भी कराए और अपने सामने धान की तौल कराई साथ ही व्यवस्था में सुधार लाते हूए सील को बारदानों में व्यवस्थित ढंग से लगाने का निेर्देश दिया है और परिवाहन व्यवस्था में गति लाने को कहा है । इस मौके पर सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिहं धु्रव, संतोष मरकाम, दामोदर नेगी, बीएस पोर्ते, दिनेश कमलेश , गोपी कश्यप, व बडी संख्या में किसान स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा मतदाता सूची में गडबडी की जांच के बाद होगी कार्यवाही
ग्राम पंचायत मैनपुर खूर्द में मतदाता सूची में भारी गडबडी किए जाने की शिकायत मामले को लेकर आज मैनपुर पहुचे कलेक्टर से फिर एक बार वरिष्ठ नागरिक हनीफ मेमन, निर्मल यादव व स्थानीय नागरिको ने मुलाकात किया और कलेक्टर से मागं किया कि ग्राम पंचायत मैनपुर खूर्द में मतदाता सूची में वार्ड आरक्षण के बाद ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा मिली भगत कर भारी गडबडी किया गया है दुसरे वार्डो के मतदाताओं का नाम दुसरे वार्डो में जोड दिया गया है और इस मामले की शिकायत करने के बाद भी जांच रिर्पोट पेश करने में जान बूझकर देरी किया जा रहा है शिकायकर्ताओं ने कलेक्टर से मांग किया कि इस मामले में जल्द कार्यवही किया जाए जिस पर कलेक्टर श्याम धावडे ने जांच रिर्पोट प्राप्त होते ही कार्यवाही करने की बात कही है साथ ही जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को तत्काल रिर्पोट भेजने का निर्देश दिया है ।
पैरी उदगम स्थल का किया निरीक्षण
गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे आज नव वर्ष को क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम भाठीगढ पहुचे और उदगम स्थल का निरीक्षण भी किया साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में यह विकास के संबध में चर्चा किया इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि यहा नव वर्ष और सभी प्रमुख त्यौहारो में दुर दुर से श्रध्दालु व पर्यटक बडी संख्या में पहुचते है क्षेत्र के लोगो ने यहा पहुचने वाले पर्यटको व श्रध्दालुओ के लिए पेयजल व मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed