नव वर्ष मनाने प्रदेश भर से पहुचते है बडी संख्या में पर्यटक आज और कल पर्यटन स्थलों में रहेगी पर्यटको की भारी भींड – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद/मैनपुर गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के पर्यटन स्थलांें में नव वर्ष मनाने के लिए पर्यटको के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है क्षेत्र के पर्यटन स्थलो में आज 31 दिसम्बर को थर्टीफस्ट एंव 01 जनवरी को नव वर्ष मनाने भारी संख्या में बडे शहरो से पर्यटक पहुचेंगे क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलो में देवदहरा जलप्रपात, गोडेनाफाल, उदंती अभ्यारण्य, सिकासार जलाशय, एंव समीप लगे धमतरी जिले के सोढूर जलाशय मंे आज से पर्यटको का आना प्रारंभ हो गया है यहा 31 दिसम्बर शाम तक भारी संख्या में बडे शहरो, रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ, महासमुन्द और ओडिशा से पर्यटक पहुचते है साथ ही स्थानीय पर्यटक भी यहा भारी संख्या में हर वर्ष नया वर्ष के स्वागत के लिए पहुचते है नया वर्ष में क्षेत्र के पर्यटन स्थलो में भारी भींड देखने को मिलती है साथ ही क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पैरी उदगम भाठीगढ, महादेव घाट छुईहा जंगल, चैकसील में भी श्रध्दालु पहुचकर पुजा अर्चना करते है और वर्षभर सुख शांति समृध्दि खुशहाली की कामना करते है।

नही है सुरक्षा के लिहाज से सुविधाए
क्षेत्र के इन प्रमुख पर्यटन स्थल देवदहरा जलप्रपात और सिकासार जलाशय में हर वर्ष बडी संख्या में पर्यटक तो पहुचते है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यहा कोई सुविधा पर्यटन मंडल द्वारा अब तक नही किया गया है सिकासार जलाशय और देवदहरा जलप्रपात में रेलिंग व अन्य सुविधाए नही होने के कारण पूर्व में कई घटनाए घट चुकी है कई पर्यटक पानी के गहराई में जाने से डूब चुके है और जान तक गंवा चुके है हर बार यहा पर्यटको के सुविधा के अनुसार से खतरनाक स्थानौ पर रेलिंग व सुरक्षा के लिए घेरा लगाने की मांग किया जाता रहा है लेकिन इस गंभीर मामले की तरफ अब तक ध्यान नही दिया गया है जिसके कारण पुर्व में कई घटनाए हो चुकी है साथ ही पर्यटको के लिए पेयजल व रूकने के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है जिसके कारण इस कडकडाती ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पडता है।

पर्यटन स्थल में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष पुस्तम कपील, युवा नेता रामकृष्ण धु्रव, लिबास पटेल, सुरेश पाण्डेंय भाजपा नेता योगेश शर्मा, दिलीप साहू , बिरेन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्र के युवाओं ने पर्यटन स्थल सिकासार जलाशय एंव देवदहरा जलप्रपात में मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करने की मांग शासन प्रशासन से किया है और यहा आने वाले पर्यटकों के सुविधाओं व सुरक्षा के लिए रेलिंग व पेयजल के साथ रूकने के लिए विश्राम गृह व अन्य जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed