जंगल मे वृक्षो के गंड्लिंग पर नही लग पा रहा है रोक – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद/मैनपुर । क्षेत्र के जंगलो मे साल वृक्षो की लगातार गंडलिंग की जा रही है और वन विभाग गंडलिंग पर रोक नही लगा पा रहे है। बताया जाता है साॅल वृक्ष को सूखाने के लिये तना पर गड्लिंग करते है इसके बाद पेड़ अपने आप सूख जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद सरकार ने साॅल वृक्ष को राजकीय पेड़ का दर्जा दिया है इसके साथ साॅल वनो का संरक्षण व संवर्धन के लिये लगातार अनेक प्रकार के प्रयास किया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर कारगर साबित नही हो रहा है। साॅल वन को विकसित करने उच्च तकनीक से प्लांटेशन भी किया जा चुका है लेकिन उसे जो सफलता मिलना चाहिए वह नही मिल पाया है। गौरतलब है कि गरियाबंद जिला के जंगल को दशको पूर्व साॅल वनो का द्वीप कहा जाता है साल वृक्ष के घने जंगल कभी यहां मौजूद थे लेकिन क्षेत्र के जंगलो मे जगह जगह साॅल वनो की अवैध कटाई के कारण रकबा लगातार घटती गई है और वन विभाग भी साॅल वृक्ष के रकबा पूर्व के अपेक्षा घटने की बात कहते है जिसके तहत इस वृक्ष को संरक्षण व संवर्धन करने अनेक प्रयास किये जा रहे है। बताया जाता है साॅल वृक्ष को कटाई से पूर्व इसके पेड़ तना को गड्लिंग कर देते है जिससे पेड़ अपने आप सूख जाता है पूरे क्षेत्र के जंगलो मे जगह जगह कई पेड़ो की गंड्लिंग किया गया है जो कही भी देखा जा सकता है। बावजूद इसके विभाग द्वारा इस पर रोक लगाने कोई ठोस पहल नही दिखाई देती।