गरियाबंद/मैनपुर विकास खंड से गांव गांव में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद सभापति स्मृति ठाकुर दे रही है पूरा योगदान – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इन दिनों क्रिकेट प्रतियोगिता का महाकुंभ बन चुका
जिलापंचायत क्षेत्र क्र, 09 क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट खेल प्रमियों के लिये मुख्य केंद्र बन चुका है गांव गांव में ट्राफी के साथ बड़े नगद इनाम राशि वाले टूर्नामेंट का शतत आयोजन चल रहा है
ग्राम अमलिपदर ( कुरलापारा) , डेन्दुपदर , झरगाव , मटिया , गोलामाल , साल्हेभाटा (कुरलापारा) के आयोजन में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ साथ अन्य जिले और उड़ीसा के खिलाडी भी अपना प्रदर्शन दिखा रहे है
वही हर प्रतियोगिता में आयोजन समिति के आमंत्रण पर शुभारंभ और समापन समारोह में क्षेत्र की सक्रिय नेत्री स्मृति ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में पंहुच कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुआ आयोजन समिती को इनाम की राशि सहयोग प्रदान कर रही हैं स्मृति ठाकुर का मानना है कि स्थानीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नही है
सिर्फ उन्हें उचित मंच उपलब्ध करवाने की आवश्कयता है इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और निखारने का मौका मिलेगा इसी क्रम में सभापति स्मृति ठाकुर ने , अपने स्वर्गीय पति जिलापंचायत सभापति निरज ठाकुर की स्मृति में ग्राम मटिया के आयोजन में प्रथम पुरस्कार 22222 रु, ग्राम डेन्दूपदर में 10 हजार रु , ग्राम झरगाव में 10 हजार रु, ग्राम अमलीपदर (कुरलापरा) में 20 हजार रु, साल्हेभाटा (कुरलापारा)में 11111 हजार रु का सहयोग राशि सहयोग कर खिलाड़ियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दिए और कहा कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाएगा जिसमे मेरा पूरा सहयोग रहेगा,,,,।