पुनः स्कूल संचालित करने गरियाबंद जिला के कलेक्टर से लगाई गुहार – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद/मैनपुर । आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र मे एक मात्र निःशक्त बच्चो के लिये स्कूल आर.बी.सी. का संचालन तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किमी दूर ग्राम भाठीगढ़ मे संचालित किया जा रहा था लेकिन बजट का अभाव बताकर पिछले चार वर्षो से यहां संचालित एक मात्र निःशक्त बच्चो के स्कूल को बंद कर दिया गया है जिसके चलते बच्चे जहां शिक्षा से वंचित हो रहे है वहीं उन्हे शासन से मिलने वाली योजनाओ का भी लाभ नही मिल पा रहा है, राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्व शिक्षा अभियान द्वारा भाठीगढ़ मे आर.बी.सी. सेंटर खोलकर विकासखंड भर के निःशक्त बच्चो को यहां रखकर पढ़ाई करवाई जा रही थी
और उन्हे शासन की विभिन्न योजनाओ के तहत लाभ दिलाते हुए इन बच्चो का ईलाज भी कराया जा रहा था जिससे क्षेत्र के निःशक्त बच्चो को काफी लाभ भी मिल रहा था लेकिन लगातार 7 वर्षो तक संचालित होने के बाद यह स्कूल पिछले चार वर्षो से बंद हो गया है जिसके कारण निःशक्त बच्चो को शासन की योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है साथ ही उनकी मानसिक और बौध्दिक विकास नही हो पा रहा है, सरकार द्वारा बच्चो की शिक्षा पर दर्जनो योजनाएं बनाई गई है और इसे लागू करने के लिये लाखो करोड़ो रूपये पानी की तरह खर्च किया जा रहा है शिक्षा विभाग का पूरा अमला शिक्षा गुणवत्ता की बात कहते नही थकते पर यह दुर्भाग्य है जिन बच्चो के भविष्य को संवारने धरातल पर आकर काम करना चाहिए उसकी उपेक्षा की जा रही है,
शासन प्रशासन और विभाग की अनदेखी और उपेक्षा से निःशक्त बच्चे शिक्षा से वंचित हो चुके है, इस आवासीय आर.बी.सी. सेंटर का शुभारंभ एक अपै्रल 2008 मे ग्राम भाठीगढ़ मे किया गया था जहां ग्राम पंचायत द्वारा भवन भी स्कूल संचालन के लिये विभाग को उपलब्ध कराया गया था और शासन द्वारा यहां पढ़ाई करने वाले बच्चो के लिये लाखो रूपये खर्च कर उनके सुविधा अनुसार शौचालय और मुत्रालय सहित अन्य सुविधाओ का निर्माण भी किया गया है, यहां निःशक्त बच्चो के लिये आर.बी.सी. सेंटर संचालित करने का प्रमुख उदेश्य दिव्यांग बच्चो को स्कूल से प्रशिक्षित कर बच्चो को आत्म निर्भर बनाना था और बच्चो को इस केन्द्र मे रखकर पढ़ाई लिखाई के साथ कम्प्यूटर, ड्राईंग, खेलकूद, वादय यंत्र बजाना सहित और भी कई तरह के प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित आर.बी.सी. इस स्कूल मे बच्चो के लिये भोजन के साथ रहने के लिये सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई थी
लेकिन पिछले चार वर्षो से अब एकमात्र निःशक्त स्कूल बंद हो जाने से विकासखंड क्षेत्र के सैकड़ो निःशक्त बच्चे जहां शिक्षा से वंचित हो रहे है वहीं अब उनके विकास के लिये शासन द्वारा जो अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है इसका भी समुचित लाभ उन्हे नही मिल पा रहा है, क्षेत्र के लोगो ने गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्याम धावड़े से मांग किया है कि इस एकमात्र निःशक्त बच्चो के स्कूल को प्रारंभ करवाकर इसका लाभ क्षेत्र के ऐसे बच्चो को दिलाई जाये।
क्या कहते है अधिकारी –
- इस संबंध मे सर्व शिक्षा अभियान के मैनपुर विकाखण्ड स्त्रोत समन्वयक ए.आर.टांडिया ने बताया कि भाठीगढ़ मे संचालित हो रहे निःशक्त बच्चो के लिये आर.बी.सी सेंटर के लिये शासन से मिलने वाली बजट का आना बंद हो गया है इसलिये इसे बंद कर दिया गया है और इसकी सूचना आला अधिकारियो को पूर्व मे भेजी जा चुकी है यदि शासन बजट देता है तो आर.बी.सी.सेंटर निःशक्त बच्चो के लिये संचालित करने मे मदद मिलेेगी।
ए.आर.टांडिया, बी.आर.सी.सी मैनपुर