आज ग्वाला स्वीट्स एवं पनीर का शुभारम्भ राम मंदिर के सामने ….
ग्वाला डेयरी एवं स्वीट्स “सम्मान आपके विश्वास का ” स्लोगन के साथ ग्वाला डेयरी एवं स्वीट्स का शुभारंभ हुआ वीआईपी रोड राम मंदिर के सामने डेयरी में उस समय लोगो का भीड़ इक्कठा हुआ जब राम मंदिर के ट्रस्टी श्री बृजलाल गोयल जी ने ग्वाला डेयरी एवं स्वीट्स का फीता काटकर शुभारम्भ किया और मिठाई , समोसा व अन्य चीजें को चखकर कहा कि बहुत ही स्वादिष्ट है आपके यहाँ की असली घी की मिठाई व पनीर वाले समोसा भाजपा नेता रवि कुमार ने भी ग्वाला स्वीट की जमकर तारीफ की और बताया कि अन्य मिष्ठानों की अपेक्षा ग्वाला स्वीट्स बहुत ही स्वादिष्ठ है ग्वाला पनीर की बात करे तो 2012 से लगातार अभी तक शुद्धता की पहचान बने हुवे है। ग्वाला पनीर के मालिक श्री विनय भार्गव ने बताया कि हम मिठाई व नमकीन में लोगों को अच्छा व शुद्ध चीजे दे रहे है। चाहें वह मिठाई हो पनीर , दूध , दही असली घी की जलेबी सभी मे शुद्धता रखेंगे इसके अलावा हमारे पास ग्वाला आटा , शुद्ध देशी घी भी यहाँ उपलब्ध है। श्री भार्गव ने यह भी बताया कि आज हर जगह काम्पीटिसन का जमाना है फिर भी हम लोग मिष्ठान व अन्य चीजों के रेट कम रखे है। क्योंकि लोगों को अच्छी व शुद्ध चीजे देने का प्रण लिया है। चाहे हमे ज्यादा मुनाफा ना मिले फिर भी लोगो को अच्छी व शुद्ध चीजे ही देंगे लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़ नही करेंगे। ग्वाला स्वीट्स , पनीर व अन्य चीजें हमेशा शुद्ध मिलती रहेगी हमारा वादा है।