राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग जारी – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो प्रमुख गरियाबंद
सर्वोच्य छत्तीसगढ़ गरियाबंद । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा दिया जाने वाला प्रशिक्षण व्यक्ति निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करता है प्रशिक्षण के बाद स्वयं सेवक समाज के हित के लिए सदैव तत्पर रहता है उक्त बाते राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला कार्यवाह षडानंद सरवांकर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मैनपुर स्थानीय साहू सदन प्रांगण मे दिनांक 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलाये जा रहे सात दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर बुधवार को मैनपुर के साहू सदन व हाई स्कूल मैदान में तीसरे दिन भी जारी रहा इस शिविर में जिले से पांच विकासखंड फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग के विभिन्न गांवों के लगभग 64 शिक्षार्थी, घोष के शिक्षार्थी में 20 व व्यवस्था में लगभग 40 स्वयं सेवक लगे हुए है जिन्हे 15 शिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण की शुरुआत किया गया है जहां कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कार्यवाह षडानंद सरवांकर ने कहा कि प्रशिक्षण स्वयं सेवक तैयार करने का माध्यम है उद्देश्य तभी सफल होगा जब प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में बताई हुई बातों को आत्मसात कर अपने जीवन व समाज सुधार में प्रयोग करें। उन्होने शिक्षार्थियो के प्रतिदिन की क्रियाकलापो के बारे मे बताया कि सुबह 4.30 बजे से प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया जाता है जिसके बाद प्रशिक्षण मे जूड़ो कराते, दण्ड योगासन, पदविन्यास, शाम को देशभक्ति गीत व्यक्तित्व निर्माण व विभिन्न विषयों पर वक्ताओं द्वारा उद्बोधन सहित रात्रि 10 बजे तक विराम दिया जाता है। प्रशिक्षण वर्ग में 18 से 40 वर्ष के स्वयंसेवकों को गुण और व्यवहार भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि डेढ़ घंटे की शाखा के अलावे खेलकूद, गीत-संगीत, शारीरिक व्यायाम संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है जहां शिक्षार्थी संघ के गणवेश फूलपेंट सफेद कमीज पूरी बाह वाली, काली उनी टोपी पोशाक में शिक्षा प्राप्त करते है। इस दौरान पूरे जिले भर के वक्ता, स्वयं सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित है।