मैनपुर में शहीद वीर नारायण शहादत दिवस पर जुटे भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
विशेष संवाददाता जीवन लाल सोनी
सर्वोच्य छत्तीसगढ़ मैनपुर । सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले आज सोमवार को सैकडो आदिवासियों ने तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पूर्व सांसद सोहन पोटाई, बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी के नेतृत्व में विशाल जूलूस निकालकर अपनी ताकत दिखाई और विशाल सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
अध्यक्षता पूर्व सांसद सोहन पोटाई, विशेष अतिथि जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद नागंवशी, समाज प्रमुख पी.एन.कश्यप, आदिवासी नेता सोनसाय धु्रव, संरक्षक हेमंिसंह नेगी, सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष ईश्वर नागेश, जन्मेजय नेताम, खेदु नेगी, नैनसिंह नेताम, प्रेमसाय जगत, सियाराम ठाकुर, बनसिंह सोरी, महेन्द्र नेताम, नोकेलाल धु्रव, रामकृष्ण धु्रव नरेन्द्र धु्रव, इन्दर सिंह धु्रव, शेख कमालूदीन, योगेश शर्मा, दुलार सिन्हा, रामसुन्दर साहू, विशेष रूप से उपस्थित थे।
आयोजित आदिवासी सम्मेलन में गरजते हूए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने कहा कि प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह अन्याय के खिलाफ जमकर लडाई लडी उस समय अकाल से जूझ रहे जनता को उन्होने अनाज उपलब्ध कराया अंगे्रजो के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद किया जिसके कारण ऐसे महान भारत माता के सपूत को रायपुर के जय स्तंभ चैक में तोप से उडा दिया गया लेकिन शहीद वीर नारायण सिंह आज पुरे छत्तीसगढ के साथ देशवासियों के दिलों में बसा हुआ है और हर साल उनकी शहादत दिवस पर उन्हे याद किया जाता है आज हम सभी को शहीद वीर नारायण सिंह के बताए रास्तो पर चलने के जरूरत है, और इसके लिए सभी आदिवासी समाज के लांेगो को एकजुट होकर अपने अधिकारो के लिए संघर्ष करने की जरूरत है आज समय है आदिवासी समाज के लोग जाग जाओं नही तो आने वाला हमारे बच्चे भी हमें माफ नही करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डमरूधर पुजारी ने कहा कि आज आदिवासी समाज को चिंतन करने की जरूरत है और समाज के विकास के लिए हमें शिक्षा पर सबसे ज्यादा देने की जरूरत है। विशेष अतिथि सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोंद नागवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ राज्य निर्माण के 18 वर्षो बाद भी शहीद वीर नारायण सिहं की एक प्रतिमा सरकार ने राजधानी रायपुर में नही लगा पाई है जो बडा आश्चर्य की बात है
उन्होने कहा आज आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा है ये धरती का असली मालिक आदिवासी है इस धरती में लोहा, आयरन, कीमती रत्न का अपार भंडार भरा है वन्य सम्पदा है बावजूद यहा निवास करने वाले लोग बदहाली में जिदंगी जीेने मजबूर है उन्होने आदिवासी समाज के युवाओं को आह्वान करते हूए कहा कि समाज आपके कंधो पर है समाज की बडी जिम्मेदारी निभाने के लिए युवा वर्र्गाे को सामने आना होगा। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,हेमंिसह नेगी, जन्मेजय नेताम, सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष ईश्वर नागेश ने कार्यक्रम को संबोधित किया।