गोपालपुर में आयोजित सात दिवसीय रा.से.यो. शिविर का समापन – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर । नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर सेवा योजना सात दिवसीय शिविर संपन्न ग्राम प्रमुख व पूर्व सरपंच चैन सिंह नेताम की अध्यक्षता व जनपद पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सत्यवती नेताम देहारगुडा सरपंच देवन सिया नेताम प्राध्यापक डॉ बी.के. प्रसाद , सालिक नेताम, रायसिंह ध्रुव, नयन सिंह नेताम, महेंद्र नेताम, छबीलाल दीवान, भुवन नेताम, उपस्थित रहे।
नरवा ,घुरवा ,घुरवा ,बाड़ी विषय पर दिनांक 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित शिविर का समापन समारोह राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, नौजवान आओ रे, गाते हुए स्वामी विवेकानंद पूजन के साथ ही राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गाते हुए कार्यक्रम को शुरू किया गया।
साथ ही शिविर विद्यार्थियों द्वारा परियोजना कार्य के तहत ग्राम के सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई के साथ ही आश्रित ग्राम साल्हे भाट ,कोदो भाट की भी साफ-सफाई हैंडपंप में सोख्ता गड्ढा निर्माण और आंगनबाड़ी शाला भवनों की साफ सफाई किया गया 1 दिन शिवरार्थी साथियों ने मिलकर सीसी रोड निर्माण कार्य में भी हाथ बटाया ग्राम के नालियों की साफ सफाई की साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया
कार्यक्रम अधिकारी सनबरसन साहू स्वागत व प्रतिवेदन संबोधन में बताया कि सात दिवसीय शिविर में शिविद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों के अंजाम देते हुए मानवता का संदेश फैलाया है डॉक्टर बी.के. प्रसाद ने ग्रामीणों को शिविर में सहयोग व सहभागीत होने पर रा.से.यो. की सफलता होना बताया मोहन सिंह नेताम ने शिविर विद्यार्थियों को गांव में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया
सरपंच देवन नेताम ने राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का समाज में महत्व गिनाते हुए ग्रामीणों को स्वयं सेवक बनकर जागरूक रहने का आह्वान किया।
अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रमुख चैन सिंह नेताम ने शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को साथ ही समाज की नींव मजबूत होने की बात कही। मुख्य अतिथि लोकेश्वरी नेताम ने अपने विद्यार्थी जीवन में रा.से.यो. की अहम भूमिका का स्मरण करते हुए शीविद्यार्थियों के बीच हम होंगे कामयाब गीत गाकर प्रेरित किया। श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि विद्यार्थी जीवन समाज की नींव है और दीप की तरह प्रकाश फैल आती है।
शिविर को सफल बनाने में प्रोफेसर सनबसन साहू के साथ ही शत्रुघ्न पटेल कोमल मेश्राम सुश्री सीमा साहू मोहित साहू आदि युवा प्राध्यापकों के साथ ही दल नायक भिषम यादव ,भागचंद यादव हेमलता पूजा एवं अनंत नागेश सतत जुटे रहे।
हो रही विभिन्न गतिविधियां
शिविर में प्रतिदिन पाउच पन्नी पॉलीथिन का विरोध पर्यावरण संरक्षण नरवा गुरुवा गुरुवा बाड़ी का संवर्धन शिक्षा का प्रसार महिला उत्पीड़ना का विरोध सोशल मीडिया व समाज पुलिस एवं कानून आदि। प्रासंगिक विषयों को लेकर प्रतिदिन प्रभात फेरी बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन होता रहा जिसमें पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका थी स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुजुर्गों को दवाई एवं स्ट्रेचर भी वितरित किया शीत कालीन संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से इन विषयों को लेकर ममता गेंद लाल खिलेश्वरी चित्रलेखा विभिता रोहित एवं चिरंजीव मैं अपनी कलात्मक प्रतिभा से ग्रामीणों को आकर्षित किया गणेश एवं भूवेद्री के नृत्य एवं बसंत एवं हरिशंकर की कलाकारी से ग्रामीणों का मन मोह लिया गया।