कोनारी पहुचे विधायक पुजारी का ग्रामीणों ने किया गाजे बाजे के साथ स्वागत- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी आज शनिवार शाम को मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम कोनारी में विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे तो ग्रामीणों ने गाजे बाजे फूलमाला के साथ जोरदार स्वागत किया जंहा लाखों रूपयें की लागत से नव निर्मित रंगमंच भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया है इस दौरान जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, सरपंच सुकलाल सोरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा , वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप साहू ,बाबूलाल साहूू उपसरपंच बासन बाई यादव विशेष रूप से उपस्थित थे,
इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हूए विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि पिछले 15 वर्षो में भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ के विकास के लिए अनेक योजनाए संचालित किया और छत्तीसगढ को भाजपा सरकार ने विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खडा किया था। परन्तु पिछले एक वर्षो में प्रदेश में भुपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हर मामले में पुरी तरह फेल हो चुकी है जिन लुभावने वादों और नारों के साथ कांगे्रस ने सत्ता तो हासिल कर ली परन्तु आज जनता के साथ वायदा खिलाफी और छलावा कर रहे है,
श्री पुजारी ने आगे कहा कि धान खरीदी के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है कांग्रेस ने 2500 सौ रूपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने का वायदा किया था लेकिन अब किसानों को परेशान किया जा रहा है जिससे किसान बेहद परेशान हो गए है, श्री पुजारी ने कहा प्रदेश में बिजली बिल हाफ करने की वायदा करने वाली कांग्रेस सरकार गंावों से बिजली काटने में लगी हूई है, किसानों के साथ छल किया जा रहा है, बेरोजगारो के साथ छल किया जा रहा है महिलाओं और युवाओं के साथ छल हुआ है, प्रदेश के सारे विकास के कार्य पुरी तरह ठप पढ चुके है प्रदेश कर्ज में डूबता जा रहा है, श्री पुजारी ने कांगे्रस सरकार पर कटाक्ष करते हूए कहा हर मोर्चो पर प्रदेश की सरकार पुरी तरह विफल हो गई है।