कार पेड से टकराई पांच गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्तपाल रिफर- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर। आज शनिवार शाम लगभग 6ः30 बजे के आसपास मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में बाजाघाटी के पास तेज रफ्तार कार पेड से जा टकराया जिससे कार में सवार 6 लोगो में से 5 गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को कांग्रेस नेता संजय नेताम के मदद् से प्राईवेट वाहन के माध्यम से मैनपुर अस्तपाल तक पहुचाया गया जंहा प्राथभिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पातल गरियाबंद और रायपुर रिफर किया गया है,

मिली जानकारी के अनुसार जियो मोबाईल सेवा में कार्य करने वाले 6 लोग मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी 04 के डब्लू 4500 में सवार होकर देवभोग से मैनपुर के तरफ आ रहे थे कि मैनपुर से लगभग 13 किलोमीटर दुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में बाजाघाटी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से टकरा गई कार की रफ्तार इतना तेज था कि कार के पेड से टकरा जाने से कार के सामने हिस्से की परखच्चे उड गए है , कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इस कार के भीतर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है

अस्तपाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप साहू पिता अकल साहू उम्र 25 वर्ष रायपुर के सीर में गंभीर चोट आई है, विवेक पिता साधुराम उम्र 24 वर्ष दुर्ग निवासी एंव यज्ञराज पिता मोहन उम्र 32 वर्ष पाटन निवासी के हाथ के हडडी टुट गए है, विशाल पिता रूपेश ठाकुर 17 वर्ष के आंख में गभीर चोट, मुनेश पिता मोहन ठाकुर 25 वर्ष को भी सिर में चोट आई है जिनका मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद और रायपुर रिफर किए जाने की जानकारी मिली है वही कार को चलाने वाले चालक घटना के बाद से गायब बताए जा रहे है।

कांग्रेस नेता ने घायलों को पहुचाया अस्पताल तक
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जनपद सदस्य संजय नेताम आज शनिवार शाम को अपने गृह ग्राम शोभा लौट रहे थे कि उन्होने सडक किनारे कार को पेड से टकराया देखा और तत्काल अपने ड्राईवर के साथ मौके पर पहुचकर घायलो को कार से बाहर निकालकर उन्हे प्राईवेट वाहन के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुचाया साथ ही मामले की जानकारी भी कांगे्रस नेता फोन के माध्यम से दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed