मैनपुर में सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह नही होने से अधिकारी काफी परेशानी में- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर में सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह की मांग लम्बे समय से किया जा रहा है तहसील मुख्यालय के लिहाज से मैनपुर में विश्राम गृह नही होने के कारण विभिन्न राजनितिक व संगठनों के कार्यक्रम आयोजित करने में बेहद परेशानी होती है नगर में लोक निर्माण विभाग का एक विश्राम गृह है लेकिन वह काफी पुरान होने के कारण विश्राम गृह के दिवारे और छत कमजोर हो चली है हर साल मरम्मत कर कार्य चलाया जा रहा है विश्राम गृह मे ंसुविधाजनक कमरो व फर्नीचर की कमी है यंहा सभी राजनितिक पार्टीयों के बैठक व नेताओं का कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते है लेकिन पर्याप्त फर्नीचर व कमरो के कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पडता है

नगर के लोगों ने पुर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपकर मैनपुर में सुविधा जनक विश्राम गृह की मांग कर चुके है लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया गया जब भी नगर मे ंकोई भी केबिनेट मंत्री से लेकर विधायक व विभिन्न राजनितिक पाटीयोें के नेताओं व जनप्रतिनिधियों का मैनपुर दौरा होता है तो इस एक मात्र लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ही पहुचते है और हर बडे कार्यक्रम बडे नेताओ व अधिकारियो के बैठक भी यही आयोजित होते है कई बार नये विश्राम गृह की मांग किया जा चुका है लेकिन इस ओर अब तक कोई ध्यान नही दिया गया है।


विश्राम गृह के कर्मचारियो के आवास भी बेहद जर्जर 
तहसील मुख्यालय मैनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा विश्राम गृह में कार्य करने वाले कर्मचारियो के आवास भी बेहद जर्जर हो गये है कर्मचारियो के आवास बारिश दिनो में जगह जगह से छत खराब होने के कारण पानी टपकता है और यंहा कोई सुविधाए नही होने के कारण कर्मचाारियो को भी परेशानियो का सामना करना पड रहा है कर्मचारी आवास की भी मांग लम्बे समय से किया जा रहा है ।


नये विश्राम गृह भवन की मांग करेंगे 
प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी,ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया मैनपुर तहसील मुख्यालय में लोक निर्माण विभाग को बडे विश्राम गृह निर्माण किया जाना चाहिए जिससे यंहा आने वाले जनप्रतिनिधियो व उच्च अधिकारियों व क्षेत्र के लोगो को परेशानी न हो जब कोई बडे जनप्रतिनिधि क्षेत्र के दौरे पर आते है तो उन्हे समस्या बताने या उनसे मिलने बडी संख्या मे क्षेत्र के लोग विश्राम गृह मे पहुचतेे है लेकिन जगह कम होने के कारण परेशानी होती है मैनपुर में सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह निर्माण के लिए माग करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed