खेलों से प्रतिभाओं को मिलता हैं मौका – स्मृति- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। खेलों से प्रतिभाओं को मौका मिलता है। वहीं इस तरह के आयोजन से ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी बड़े आयोजन के लिए तैयार होते है। उक्त कथन ग्राम मटिया में क्रिकेट उद्घाटन समारोह में पहुंची जनपद पंचायत सभापति श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने कही। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलों के प्रति लोगों की बढ़ती रूचि को देखकर वे बहुत ज्यादा प्रभावित है।उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा आयोजन है,जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
कार्यक्रम में पहुंची श्रीमती ठाकुर का ग्रामीणों ने जोरदार पटाखों के साथ ही रंग-गुलाल लगाकर आतिशबाजी करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर स्मृति ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके स्वर्गीय पति श्री नीरज ठाकुर हमेशा आमजनों के सेवा के लिए तत्पर रहते थे। वहीं आज उनके चले जाने के बाद भी जनता का प्यार उनके प्रति कम नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से मटिया की जनता ने उनका स्वागत किया है,इसे देखकर वे बहुत ज्यादा भावुक हो गई है कि आज भी यहां के लोगों अपनी इस बेटी के लिए कम नहीं हुआ है। श्रीमती ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। किसी भी समय आमजनों को उनकी जरूरत महसूस होती है,तो वे उनकी समस्या से उन्हें रूबरू करवा सकते है। वे भरोसा दिलाती हैं कि हर स्तर पर जाकर उनकी समस्याओं को समाधान करने का भरसक प्रयास करेगी।
कार्यक्रम के दौरान स्मृति ने मैच देखकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। यहां बताना लाजमी होगा कि टूर्नामेंट का प्रथम पुरूस्कार भी श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर की ओर से 22 हजार 230 रूपए दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप ग्राम के जनपद सदस्या के साथ ही सरपंच और आमजन मौजूद रहे।