पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर वन विभाग ने फूंक डाले लाखो रूपये, कही बूंद भर पानी नही- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद । जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामो में ग्रामीणो को शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के उददेश्य से वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत देहारगुडा, नाहनबिरी, छुईहा, ठेमली, फरसरा आदि ग्रामो में लाखो रूपये के भारी भरकम राशि खर्च कर बकायदा गांवो में नल जल योजना प्रारंभ किया गया और इसके लिए वन विभाग द्वारा वन प्रबंधन समितियों के लाखों रूपये के राशियों को फुंक डाला गया लेकिन लाखो रूपये खर्च होने के बावजूद अब तक इन नल जल योजनाओं से ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नसीब नही हो पा रहा है

यह योजना पुरी तरह फ्लाप साबित हुआ ग्रामीणों द्वारा इन नल जल योजनाओं को प्रारंभ करवाने की मंाग को लेकर कई बार वन विभाग के आला अफसरों को आवेदन देकर थक चुके है लेकिन ग्रामीणों को शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने लाखो रूपये खर्च करने के बाद भी इस ओर विभाग के अफसरांे द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है

अब ग्रामीण इन मामलें की शिकायत छत्तीसगढ सरकार के वन मंत्री मोहम्मद अकबर से करने की तैयारी कर रहे है ज्ञात हो कि वन विभाग द्वारा पेयजल गावो मे उपलब्ध कराने के नाम पर वन प्रबधंन समिति की भारी भरकम लाखो रूपये की राशि कुछ वर्ष पहले खर्च कर डाली है लेकिन अब बंद पडे इन पेयजल नल जल योजनाओ के सुधार के तरफ वन विभाग ध्यान नही दिया जा रहा है जिसका खमियाजा क्षेत्र के लोगो को भुगतना पड रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed