कलेक्टर ने लिया मतदान सामग्री वितरण का जायजा मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन


गरियाबंद 20 दिसम्बर 2019/नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 अंतर्गत गरियाबंद जिले के चार नगरीय निकायों में आज सुबह मतदान दलों को अपने गतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। संबंधित निकायों के मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान सामग्री वितरण कर मतदान दलों को बस से रवाना किया गया। ज्ञात है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान कल 21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होगा। वहीं मतगणना 24 दिसम्बर को सम्पन्न होगा।
जिले में कुल 30 हजार 508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 14 हजार 783 पुरूष एवं 15 हजार 725 महिला मतदाता हैं। जिले के एक नगर पालिका परिषद गरियाबंद एवं 3 नगर पंचायत छुरा, फिंगेश्वर एवं राजिम में निर्वाचन होना है। इन निकायों में 15-15 वार्डो के मान से कुल 60 वार्ड हैं। जिसमें कुल 242 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा आज सुबह गरियाबंद नगर पालिका परिषद् के लिए स्थापित केन्द्र गांधी मैदान के मंगल भवन में सामग्री वितरण का जायजा लिया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.आर. चैरसिया, तहसीलदार श्री राकेश साहू, सीएमओ श्रीमती नीतू अग्रवाल सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
गरियाबंद नगर पालिका परिषद् लिए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े रिटर्निंग अधिकारी होंगे। वहीं नगर पंचायत छुरा के लिए अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, नगर पंचायत फिंगेश्वर के लिए तहसीलदार श्री ओमप्रकाश वर्मा एवं नगर पंचायत राजिम के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री जी.डी. वाहिले रिटर्निंग आॅफिसर होंगे। चारो निकायों में 15-15 मतदान केन्द्र पक्के भवन में स्थापित किया गया है। निर्वाचन के लिए रिजर्व सहित 4-4 सेक्टर अधिकारी, 68-68 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी- 1,2 व 3 की ड्यूटी लगाई है। प्रत्येक निकाय में 2-2 निर्वाचन व्यय समपरीक्षक, 2-2 सहायक रिटर्निंग आफिसर्स एवं 1-1 रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। गरियाबंद में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल गांधी मैदान स्थित मंगल भवन में सम्पन्न होगा। इसी तरह नगर पंचायत छुरा में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल सांस्कृतिक भवन छुरा, नगर पंचायत फिंगेश्वर में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल जनपद पंचायत फिंगेश्वर व नगर पंचायत राजिम में मतदान सामग्री वापसी केन्द्र, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम में सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed