रा.से.यो. शिविर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ मैनपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय रा.से.यो. इकाई द्वारा ग्राम गोपालपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.डी.जोगी डॉक्टर जन्मजय भुआर्य के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर में दिनभर जुटे रहे इस अवसर में डॉक्टर जोगी ने ग्रामीणों एवं शिविर विद्यार्थियों स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए बताया कि समस्त रोगों की जड़ हमारे खान-पान रहन-सहन से संबंधित होती है हमें स्वच्छ जीवन शैली अपना कर संतुलित भोजन करना चाहिए ।

श्री जोगी ने आगे कहा कि नियमित योग व्यायाम करते रहना चाहिए 35 वर्ष पश्चात गर्भधारण से बचाना चाहिए 18 वर्ष के बाद ही लड़कियों की शादी करना चाहिए। शादी से पहले सिकलिन जांच जरूर कराना चाहिए यह बहुत ही आवश्यक है।

इस अवसर पर डॉक्टर भूआर्य जी ने बताया संक्रामक बीमारियों से सावधान रहकर बचना चाहिए और चिकित्सा अधिकारियों से हमेशा सलाह लेते रहना चाहिए ।

कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सनबसन साहू ग्रामीणों एवं शिविर विद्यार्थियों से आग्रह किया कि शिक्षकों द्वारा सुझाए सावधानियों को ध्यान में रखना स्वयं परिवार तथा देश को रोग मुक्त बनाना होगा अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सा अधिकारियों की सलाह लेना चाहिए ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की मीडिया टीम भी उपस्थित थी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के संभागीय उपाध्यक्ष तीव सोनी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम पटेल सचिव उमाशंकर साहू संरक्षक संजय द्विवेदी जी एवं जीवन सोनी सदस्य स्वदेश सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़ के जिला ब्यूरो इतेश सोनी उपस्थित थे

कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग के सोमेश्वर सिन्हा संदीप बांधे दीपक ईशु लाल पटेल श्रीमती रूपा मेरी के अलावा पूर्व सरपंच नयान सिंह नेताम हाई स्कूल गोपालपुर एवं मिडिल स्कूल गोपालपुर के समस्त स्टाफ ने इस शिविर कार्यक्रम को संपन्न पूर्ण बनाया इस अवसर पर शिविर विद्यार्थियों एवं 80 से भी अधिक मरीजों ने भी शिविर का लाभ उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed