जगह जगह मैनपुर क्षेत्र में खुले ट्रासफार्मर दे रहा है दुर्घटना को आमंत्रण- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो मे खुले ट्रान्सफार्मर किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहा है इन ट्रान्सफार्मरो मे खुले सर्किट बाक्स और तार व बिजली के वायर मकड़ी के जाल की तरह नजर आते है, जरा सी लापरवाही हुई तो जान पर भी बन सकती है, तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के ग्रामीण बैंक के सामने लगाये गये ट्रान्सफार्मर व खुले सर्किट से चैबीसों घंटा धुआं निकलते रहता है साथ ही इसके आसपास लोगो की भारी भीड़ लगी रहती है यहां पर चार चार बैंक होने के कारण आये दिनो सैकड़ो लोगो का जमावड़ा यहां पर देखा जा सकता है साथ ही पालतू मवेशी भी ट्रान्सफार्मर के पास ही दिखाई देते है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, यदि समय रहते इस व्यवस्था को नही सुधारा गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जरूरत इस बात की है विभाग को चाहिए कि इन खुले ट्रान्सफार्मरो व सर्किट बाक्सो को व्यवस्थित किया जाये तो वहीं अन्य स्थानो पर बिजली के खंबो के पास बढ़ रहे अतिक्रमण, लटके हुए तार, सीमंेट पोल के स्थान पर लगाई गई बल्लियां और तारो मे लटकी हुए हुकिंग वायर ही दिखाई दे रहे है, कई बार इन ट्रान्सफार्मरो से आग निकलती रहती है जिससे भी घटना दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है, क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर खुले ट्रान्सफार्मरों को सुरक्षित बाक्स का इंतजार है।