शिशु संरक्षण माह का क्रियान्वयन 27 दिसंबर से 28 जनवरी 2020 तक- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। 19 दिसम्बर/शिशु संरक्षण माह का आयोजन आगामी 27 दिसंबर से 28 जनवरी 2020 तक किया जाना है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु गत दिवस जिला चिकित्सालय गरियाबंद में मुख्य चिकित्साा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एन. आर. नवरत्न की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं अन्य विभाग के समन्वय से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिलें के 55 हजार 40 बच्चों (9 माह से 5 वर्ष) को विटामिन-ए की खुराक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पिलाई जायेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. बी. बारा द्वारा बताया गया कि विटामिन ए सिरप निर्धारित आयु के बच्चों को निश्चित अंतराल में आई. एफ. ए. सिरप दिया जाना बच्चों का वजन किया जाना, पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी देना है। विटामिन-ए सामान्य दृष्टि, प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो आंखों की कर्निया की रक्षा करने में मदद करता है और हृदय फेफड़े गुर्दे और अन्य अंगों को ठीक से काम करने एवं रतौधीं रोग से छुटकारा और रोकथाम करने में मदद करता है। 6 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों के लिए सप्ताह में 2 बार आयरन सिरप एवं गर्भवती माताओं के लिए प्रतिदिन 1 गोली प्रथम तिमाही पश्चात् दिया जाना है। नियमित टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीके अनिवार्य लगवाने कहा गया है। साथ ही विकासखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए।
इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डाॅ. रीनालक्ष्मी लेंडिया, महिला एंव बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती जगरानी एक्का, शिक्षा विभाग से श्री व्ही. के. नेताम, ए.डी.एस.ओं. एंव स्वास्थ्य विभाग से विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यकम प्रबंधक, स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए।