सतनाम धर्म के प्रवर्तक गुरूघासी दास के जन्म उत्सव पर अनुयायियों ने निकाली विशाल शोभा यात्रा, हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
Spread the love


हजारो की संख्या में शहर के मुख्य मार्गो में युवाओ की टोली जयकारे के साथ थिरकते रहे
बेमेतरा – सतनाम धर्म के पथ मार्गदर्शक पूज्य गुरूघासीदास बाबा की 263वीं जयंती को जिला मुख्यालय में व अंचल में बडे़ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय की प्रमुख मार्गो में भव्य जुलूस का निकाला गया। इस दौरान युवाओ की टोली डीजे एवं ढोल धमाको में थिरकते रहे और गुरूघासीदास बाबा की जयकारा बुलाते रहे।


बुधवार 18 दिसम्बर को जिले के युवा सतनामी समाज के द्वारा मनखे मनखे एक समान के संदेश वाहक, सतनाम धर्म के प्रवर्तक पूज्य गुरूघासीदास ंबाबा की जयंती मे विशाल सतनाम शोभा यात्रा बाजे गाजे, डीजे धूमाल, पंथी नृत्य में थिरकते, अखाडे़ प्रदर्शन करते कवर्धा रोड़ स्थित बहुनवागांव सामाजिक धर्म स्थल से भव्य बाईक रैली के साथ विशाल शोभा यात्रा में हजारो की संख्या में सतनामी समाज के अनुयायी पैदल मार्च करते हुए रायपुर रोड़ स्थित सतनाम भवन पहुंचे। इससे पहले युवा सतनामी समाज के लोगो के द्वारा बहुनवागांव कवर्धा रोड़ स्थित धर्म स्थल में एकत्रित हुए और वहां से जैतखाम की पूजा अर्चना कर झण्डा फहराया । तत्पश्चात हजारो की संख्या में शामिल युवाओ की टोली बुजुर्गाे के साथ हर्षोल्लास के साथ तकरीबन 5 कि.मी. तक रैली की सकल मे भ्रमण किया। इस दौरान युवा सतनामी समाज के तामेश्वर अनंत, योगेन्द्र भागर्व, दिनेश चतुर्वेदी, हरिचंद सोनवानी, बलवंत बंजारे, कोमल नामदेव, सुनील पात्रे, युवन डिंडोरे, राम डेहरे, विजय डेहरे, अजय पात्रे, दिपक दिवाकर, रोहित गोयल, मुकेश टण्डन, सुखनंदन जांगडे, हेमराज कुर्रे, लक्ष्मण कुर्रे, उबारन, रामविलास दिनकर, राजालाल बंजारे, अनिलदत्त बंजारे, जय कुमार, विजय पात्रे, मिथलेश कुर्रे, गिरवर टण्डन, प्रकाश अनंत, गौतम कुर्रे, देवचरण चतुर्वेदी, टिकेश्वर बंजारे, नेमु बंजारे, गोविंद बघेल,भानू अनंत, किरण मानदेव, तरूण बारले, कुनाल बारले, राजेश मार्कण्डे, उमाशंकर दिवाकर, आशीष कंठले, खिलेन्द डेहरे, जयकुमार डेहरे, करण सिंह, अशोक भार्गव, रामकुमार कोसले, भानु घृतलहरे सहित हजारो की संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed