पहुच हीन रास्तो पर गुजर कर पहुचे कलेक्टर
धमतरी कलेक्टर रजत बंसल पहुचे घोर नक्सली छेत्र में की ग्रामीणों से मुलाकात
धमतरी जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर घोर नक्सली छेत्र में जिला कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं जिला सी ई ओ नम्रता गांधी के द्वारा आज दौरा किया गया जहाँ सबसे पहले उनके द्वारा मांदागिरी पर्वत (गौतम ऋषि ) का भ्रमण किया एवं उक्त पर्वत तक पहुचं मार्ग का सुधार कार्य करवाने की दिशा निर्देश दिए एवं उड़ीसा एवं गरियाबंद सीमा से लगे रिशगाव धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया एवं बारदानों की संधारण को लेकर प्रबंधक की क्लास ली एवं किसानों को पूरी सुविधा मुहैय्या कराने की निर्देश दिये फिर ग्राम चौपाल में पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याओ से रूबरू हुए ग्रामीणों ने श्री बंसल से सांकरा से रिशगाव एवं खल्लारी तक पहुच मार्ग बनवाने की मांग रखी एवं स्वास्थ्य शिछा की सुविधाओं को बेहतर बनाने कि मांग की समय पर स्कूल नही पहुँचने वाले शिछको की शिकायत की इस पर श्री बंसल जी ने जल्द ही ग्रमीणों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की आश्वासन दिया गया एवं रिजव फारेस्ट के अंतर्गत होने के कारण जल्द ही रिजव फारेस्ट के अधिकारियों से चर्चा कर सड़क मार्ग बनाने की बात कही उनके सांथ उद्यन्ति सीतानदी टाइगर रिजर्व फारेस्ट के dfo विष्णु नायर एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के एच एल ध्रुव एवम अन्य शासकीय कर्मचारी मौजूद थे।।
कृष्णा दीवान की रिपोर्ट…