ग्रामीण की स्वयंसेवक बनकर गांव स्वर्ग बनाए गयचंद्र कोमर्रा – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। मैनपुर नवीन शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोपालपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गोपालपुर सरपंच रामचंद्र कोमर्रा एवं विशेष सदस्य के रूप जनपद सदस्य सत्यवती नेताम हाई स्कूल प्राचार्य विष्णु सोम पूर्व प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक महावीर साहू गणमान्य पंचगण महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण देहारगुडा सरपंच देवन नेताम उपसरपंच पवन दीवान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्राचार्य जी.ए.ल. मनहर ने किया।
समारोह की शुरुआत स्वयं सेविकाओं द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गाकर किया गया स्वामी विवेकानंद के पूजन पश्चात आर.से.यो. प्रेरणा गीत जय जगत पुकारे जा गाकर समारोह को गति प्रदान किया गया कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सनबसन साहू ने स्वागत भाषण वा शिविर गतिविधि व प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की दिनचर्य से अवगत करते हुए ग्रामीणों के बीच विद्यार्थियों के विकास की शासन की महत्वाकांक्षा योजना को बताया।
समारोह को संबोधित करते हुए हाई स्कूल प्राचार्य श्री सोम ने छात्र-छात्राओं को भावी नागरिक बनने तथा समाज के लिए आधार निर्माण में र.से.या. भूमिका का वरण किया प्रधान पाठक महावीर साहू ने स्वयं के विद्यार्थी जीवन से र.से.या. के प्रभाव को बताते हुए जीवन अनुभव में शिविर की महत्व ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ बी.के. प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम संचालन अतिथि कोमल मेश्राम ने किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर जी एल दास हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला गोपालपुर के समस्त स्टाफ विशेष रुप से उपस्थित थे।
शिविर को संचालित करने में संचालक प्रोफेसर सनबसन साहू सहायक अधिकारी सुश्री सीमा साहू सुश्री हेमपुष्प निर्मलकर मोहित साहू दिनेश साहू के साथ दल नायक हरिशंकर गैंदलाल परेश्वर अनंत एवं बसंत को बनाया गया है दल नायिका मनीता ममता चित्रलेखा रामेश्वरी एवं भूपेंद्री नागेश चुनी गई है।