करोंडो का आश्रम भवन बनकर तैयार उद्घाटन का इंतजार- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में पिछले तीन वर्षो से निर्माण किए जा रहे कई आश्रम भवन छात्रावास भवन बनकर तैयार हो गए है लेकिन करोडो के लागत से निर्माण किए गए इन भवनों का उद्घाटन नही होनेे से आज भी आदिवासी क्षेत्र के बच्चे जर्जर पुराने भवनों में निवास कर पढाई करने मजबूर हो रहे है, जंहा एक ओर बेहराडीह में करोडो रूपये की लागत से कमार आदिवासी बच्चो के लिए निर्माण किए गए आश्रम भवन बनकर तैयार हो चुका है वही मैनपुर से पांच किलोमीटर दुर देहारगुडा में आदिवासी कन्या आश्रम भवन का निर्माण पुरा हो गया है लेकिन इन भावनो को उद्घाटन का इंतजार है।