मैनपुर शासकीय नवीन महाविद्यालय का रा.स.यो. शिविर 16 दिसंबर गोपालपुर में- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। मैनपुर स्थानीय नवीन शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन गोपालपुर में किया जा रहा है नरवा घुरवा बाडी विशेष पर आयोजित शिविर का शुभारंभ 16 दिसंबर सरपंच रायचंद्र जी मुख्य अतिथिय एवं प्राचार्य डॉ.जी.एल.मनहर की अध्यक्षता में किया जाएगा इस अवसर पर लगभग 60 विद्यार्थी स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक अपना सहभागिता निभाएंगे ।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सनबसन साहू ने बताया कि 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शिविर में रा.से.यो. के स्वयंसेवकों द्वारा शिविर में प्रतिदिन प्रातः योग एवं व्यायाम शिविर प्रभातफेरी के तहत र.से.या. प्रेरणा गीतों का गांव के गलियों में गुंजन करने के साथ ही प्रेरक नारे लगाए जाएंगे परियोजना कार्य के तहत विभिन्न सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हुए निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जाएगा बौद्धिक परिचार्य कार्यक्रम के प्रति दिन कृषि एवं पशुपालन पुलिस एवं परिवहन व्यवस्था विभाग के साथ ग्रामीणों एवं शिविर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न विषयों पर परिचार्य आयोजित की जाएगी
शिविर में ग्रामीणों एवं शिविर विद्यार्थी स्वयंसेवकों के बीच प्रतिदिन देसी खेलों का आयोजन एवं रात्रि में गीत, कविता, रिकॉर्डिंग नित्य, एवं नाटकों के साथ जागरूकता संदेश देने का प्रयास किया जाएगा शिविर की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है शिविर नायक भूपेंद्र भकचंद एवं भिषम को एवं नायिका कुमारी तारिणी नायक कुमारी पूजा एवं हेमलता को चुना गया है शिविर संचालन हेतु विभिन्न दल एवं समितियों का गठन भी किया गया है।