यादव समाज सम्मेलन में शामिल होने कांकेर विधायक मैनपुर पहुंचे- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। सर्व यादव समाज मैनपुर क्षेत्र के द्वारा आज गुरूवार को दीपावली मातर एवं वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन वन विभाग मैदान मैनपुर में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांकेर के विधायक शिशुपाल सोरी, अध्यक्षता सर्व यादव समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, यशवंत यादव, ग्राम पंचायत मैनपुर सरपंच कस्तूरा बाई नायक, सुनील यादव, जयमल यादव, केनूराम यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, मोहित द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे ,

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांकेर के विधायक एवं गोंड़ महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष शिशुपाल सोरी ने कहा यादव समाज लगातार विकास के पथ पर आगे है और आज राजनीति समाजिक सभी क्षेत्रो में इस समाज का विशेष योगदान देखने को मिल रहा है उन्होने आगे कहा इस तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में जहां एकता स्थापित होती है वहीं समाज के लोगो को एक जगह एक दुसरे से मेल मुलाकात का अवसर मिलता है।

श्री सोरी ने कहा छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार सभी वर्गो के विकास और उत्थान के लिये अनेक योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है, सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार से मांग किया कि समाज के विधायको को मंत्री मंडल व आयोग में स्थान दिया जाये जिससे समाज तेजी से विकास की दिशा मे अग्रसर हो सके। विशेष अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा यादव समाज की गौरवशाली पंरपरा व इतिहास है यादव समाज शुरू से गौरक्षा के क्षेत्र मे जो उल्लेखनीय कार्य कर रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाये कम है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बनसिंह सोरी, हिमांशु रामटेके, गोवर्धन उत्सव समिति अध्यक्ष दीपक यादव, सुरेश यादव, कमल यादव, चेतन यादव, नरेश यादव, गैंदू यादव, गयाराम यादव, घनश्याम यादव, सदाराम यादव, खामसिंह यादव, बिसाहू राम यादव, रघुवर यादव, मनराखन यादव, मनाराम यादव, सुकराम यादव, गजेन्द्र यादव, आशाराम यादव, मोहन यादव, लखन यादव, रामसिंह, टिकम सहित सैकड़ो की संख्या में पूरे गरियाबंद जिले से यादव समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतन यादव द्वारा किया गया।
राउत नाचा और शोभा यात्रा मुख्य आकर्षण का केन्द्र
सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित आज कार्यक्रम में पूरे जिले भर से राउत नाचा टीम पहुंची हुई है जो अभी समाचार लिखे जाने देर शाम तक उनका कार्यक्रम प्रस्तुति चल रहा है दोपहर को विशाल शोभा यात्रा नगर में निकाली गई जिसमें पूरे यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए गाजे बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण और राधा की शोभा यात्रा निकाली गई जगह जगह लाठी प्रदर्शन किया गया महिलाएं अपने सिरो में कलश लेकर चल रही थी तो युवा नाचते गाते दोहा लगाते विशाल शोभा निकाली।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed