जब चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल जमकर भड़के, धान खरीदी केंद्र में लापरवाही पर जताई नाराजगी, कलेक्टर समेत अधिकारियों को लगाई फटकार- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद एवं जीवन सोनी

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने गरियाबंद जिले के झाखरपारा खरीदी केंद्र पहुंचे चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल अव्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर समेत तमाम अधिकारियों पर जमकर फट पड़े. उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में पूछा कि क्या धान खरीदी का क ख ग नहीं जानते हो? मंडल ने खरीदी केंद्र में लापरवाही देखकर चेतावनी भरे अंदाज में दो टूक कहा कि यह बहुत बुरी बात है, यदि धान खरीदी की प्रक्रिया में चूक हुई, तो यह अच्छा नहीं होगा.


बता दें कि चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल, फूड सेक्रेटरी डाक्टर कमलप्रीत सिंह और मार्कफेड की एम डी शम्मी आबिदी के साथ धान खरीदी की समीक्षा करने प्रदेश व्यापी दौरे पर हैं. धान खरीदी में आ रही गड़बड़ियों की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यक्तिगत तौर पर चीफ सेक्रेटरी को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह प्रदेश का दौरा कर मैदानी हालात से रूबरू हों गरियाबंद जिले के झाखरपारा धान खरीदी केंद्र में औचक निरीक्षण के दौरान चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल ने बारदाने के स्टैकिंग और स्टेंसिल को देखकर भड़क गए. उन्होंने इस बात को लेकर गहरी नाराजगी जताई कि धान खरीदी के बाद रखे गए बोरों की स्टैकिंग तय मापदंड के अनुरूप नहीं है. ज्यादा संख्या में उन्हें अव्यवस्थित ढंग से रख दिया गया है, जिसकी वजह से उनकी गिनती सहीं तरीके से नहीं की जा सकती. साथ ही बारदानों के रिकार्ड पंजी दुरूस्त नहीं होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कलेक्टर, एसडीएम समेत जिले के तमाम आला अफसरों की जमकर क्लास ली आर पी मंडल ने जिला खाद्य अधिकारी एच आर डडसेना को यह तक कह दिया कि क्या इस गलती के लिए मैं अभी सस्पेंड कर दूं? चीफ सेक्रेटरी ने तमाम खामियों को तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने धान बेचने आए किसानों से भी चर्चा की. चीफ सेक्रेटरी ने किसानों को आश्वस्त किया है कि 15 फरवरी तक होने वाली धान खरीदी में पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान लिया जाएगा. पहले व्यवस्था दुरूस्त किया जाएगा, इसके बाद लिमिट बढ़ा दिया जाएगा चीफ सेक्रेटरी ने सीमावर्ती ओडिशा से आने वाले धान की अवैध खेप पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाकों में आठ केंद्र ऐसे हैं, जो ओडिशा से लगे हुए हैं. उन्होंने कलेक्टर श्याम धावड़े और एसपी एम आर अहिरे को कड़ी निगरानी के लिए निर्देशित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed