धान खरीदी केन्द्रों मे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम-मदनपुर के धान खरीदी केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टास्क की बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा सभी हाॅट बाजार के साथ धान खरीदी केन्द्रों में भी स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु निर्देश दिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन. आर. नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें किसान अपने धान विक्रय के साथ रक्तचाप, मधुमेह की जांच करा रहे हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा इसकी माॅनिटरिंग भी की जा रहीं है। मदनपुर के धान खरीदी केन्द्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. रीनालक्ष्मी लेंडिया द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 43 किसानों का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेंह जांच किया गया, जिसमें 8 उच्च रक्तचाप, 3 मधुमेंह के मरीज मिले।