शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय हरदी के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटकों के माध्यम से दिया संदेश- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरदी में शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई द्वारा एक दिवसीय नुक्कड़ नाटक पर्यावरण जागरूकता स्वछता अभियान नशा मुक्ति का संदेश झिल्ली का उपयोग ना करें बाजार में थैला का प्रयोग करें आने वाला 2025 के बारे में पर्यावरण के बारे में बताया गया स्वास्थ्य संबंधित नुक्कड़ नाटक रक्तदान शिविर की कुछ झलक पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ की झलक नरवा गरवा घुरवा बारी की झलक तीन सवारी दुपहिया वाहन में सेल्फी लेते दुर्घटना की झलक रक्तदान महादान एक पेड़ लगाओ हजार पुण्य कमाओ कहीं भी दुर्घटना होने पर त्वरित नागरिकों को प्राथमिक उपचार घर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाना चाहिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इत्यादि कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि गण श्री गगनदीप जी रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रभारी एवं (प्रोग्राम अधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ )श्री प्रोफेसर विनीत कुमार साहू राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय छुरा श्रीमती निर्मला ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदी श्री शिवदयाल दीवान श्री गजरु भारत साहू श्री थानू राम तारक श्री भरत राम साहू संकुल समन्वयक छुरा मन्नू ध्रुव थे अतिथियों द्वारा भारत मां के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर रूपनाथ भूपेंद्र ईश्वर के द्वारा किया गया कार्य का शुभारंभ राज्य के राज्य गीत अरपा पैरी के धार रामेश्वरी पद्मनी एवं उनके साथी द्वारा प्रस्तुत किया गया श्री गगनदीप ने रेड क्रॉस सोसाइटी के मूल सिद्धांत उद्देश्य को बताया रेड क्रॉस सोसाइटी का जनक स्विजरलैंड में प्रारंभ हुआ यह संस्था विश्व भर में संगठन है मानव सेवा करना प्राथमिक स्वास्थ्य शिक्षा नैतिक शिक्षा देना बौद्धिक विकास में पैदा करना घटना होने पर सहायता प्रदान करना लोगों को जोड़ना हर इंसान को प्राथमिक उपचार की जानकारी होना चाहिए
जिससे अपनी जान एवं दूसरों की जान बचा सके देश में आपात स्थिति होने पर बाढ़ आने पर विकट संकट आने पर रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मदद किया जाता है यही इनका मुख्य उद्देश्य है विनीत कुमार साहू ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्ति व्यक्तित्व का विकास करना नैतिक मूल्यों का जानकारी देना जन सेवा ही ईश्वर सेवा है इस कार्यक्रम का रूपरेखा प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को जोड़ना गांव को जोड़ना बच्चों को जोड़ना पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण शिक्षा प्रति जागरूक करना व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास करना इनका मूल्य उद्देश्य है
कार्यक्रम का संचालन शीतल ध्रुव ध्रुव समाजसेवी ने किया आभार व्यक्त थानू राम तारक ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में लिखन कवर नारद राम जीवन तारक बलदाऊ साहू जहूर दीवान मोहन ध्रुव गया बाई वेद बाई प्रमिला श्यामू बाई बाई रतनी बाई जानकीबाई मीरा कवर श्यामाचरण कवर रूप सिंह ध्रुव सुदामा लोधी पंकज सर दीपक तिवारी धनेश्वरी मारकंडे इंदुमती राजपूत स्वयंसेवक सोनिका पटेल कांछेड़ी अहिल्या पद्मिनी इंदुलेखा सुलेखा जितेंद्र वीरेंद्र कुलेश्वर विजय राजू संतोष सुरेश गोमती महिला समूह महिला मंडल छात्र-छात्राएं ग्रामीण शिक्षक गण जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed