मैनपुर का प्रथम एसडीएम बने अंकिता सोम- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मैनपुर क्षेत्र को महत्वपूर्ण सौगात दिया है और मैनपुर को राजस्व अनुविभाग का सौगात दिया जिसकी मांग लम्बे समय से मैनपुर क्षेत्र की जनता करते आ रहे थे और इस मांग को लेकर पुर्व में क्षेत्रवासियों ने लम्बे संघर्ष भी किये है मैनपुर क्षेत्रवासियो के बहुत पुराने मांग को पुरा कर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया।
मुख्यमंत्री ने गरियाबदं मे आयोजित कार्यक्रम में मैनपुर तहसील को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देने की घोषणा किया था और अब गरियाबंद के डिप्टी कलेक्टर अंकिता सोम को मैनपुर के प्रथम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बनाया जा चुका है जिससे क्षेत्र के लोंगों मे भारी खुशी देखने को मिल रही है मैनपुर को राजस्व अनुविभाग की सौगात मिलने से अब इस क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को लेकर देवभोग तक लम्बी दुरी तय करना नही पडेंगी और मैनपुर में ही अनुविभागीय कार्यलय राजस्व खुल जाने से क्षेत्र के समस्याओं का आसानी से समाधान होने लगेगा।