पहाडी गांव में हाथियों के दल ने मचाई जमकर उत्पात फसलों को पहुचाई भारी नुकसान ग्रामीण भयभीत- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के कुकराल ,आमामोरा, ओड, हाथोडीह के आसपास लगभग 30-35 हाथियों का दल लगातार जमकर उत्पात मचा रहा है किसानों के धान के फसलो को जमकर रौंदकर नुकसान पहुचाया है हाथियों का दल गांव के भीतर घुस गया जंगली हाथी गांव के भीतर शौचालय व कई ग्रामीणों के झोपडियो को भी तोडकर नुकसान पहुचाया ग्रामीणों ने पेड के उपर तो मकानो के छत में चढकर अपनी जान बचाई और हाथियों द्वारा गांव में उत्पात मचाते अपने मोबाईल से विडियों बनाकर इस विडियों को जहा वन विभाग के अधिकारियों को भेजा वही पत्रकारो को भी विडियों उपलब्ध कराई है जिसमें ओडिसा से पहुचे हाथी ग्राम ओड के वन विभाग विश्राम गृह व ग्रामीणों के झोपडियों के साथ गांव में जमकर उत्पात मचाते दिख रहे है जिससे ग्रामीणो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है । रात रातभर रतजगा कर ग्रामीण रात काटने मजबूर हो रहे है ओड, आमामोरा के ग्रामीण मकरन सिंह, जयसिंह सुबेराम , पतिराम , नोहर ने बताया कि हाथियों के दल ने गांव में जमकर उत्पात मचाई ग्रामीण के शौचालय तोड दिया कई किसानों के खलियानो में रखे धान को रौंद दिया झोपडियों को नुकसान पहुचाया और बौराए हाथियों ने गांव के भीतर जमकर ईधर उधर दौड लगाकर उत्पात मचाया जिससे पुरा गांव हाथियों के दहशत से थर्रा उठा है अभी हाथियों का दल समीप के जंगल पहाड किनारे अपना डेरा जमाए हूए है जिससे ग्रामीणो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है कि हाथियों के दल के द्वारा भविष्य में कोई और नुकसान न पहुचाया जाए हाथियों के दल पहाडी गांव के जंगल में ठहरे हूए है जिसके चलते ग्रामीणो मे भारी दहशत है